INVESTMENT-SAVING-NEWS

NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज

Follow Us NPS for Children : उम्र 18 साल होने पर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो 20% रकम निकालने के बाद 80% राशि एन्युटी के लिए निवेश करना जरूरी है. (Freepik) NPS Vatsalya Latest Calculator : केंद्र सरकार ने आपके बच्चों को ध्यान में रखकर एक नई पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च की है, जिसके जरिए आप जन्म के साथ ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम है, जिस पर फोकस करें तो आपके बच्चों को रिटायरमेंट के बाद रुपये और पैसों की कोई टेंशन नहीं रह जाएगी. इस योजना के तहत माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं, जो बच्चों के 18 साल की उम्र तक पहुंचने पर एक नियमित NPS खाते में बदल दी जाएगी. बच्चे के जन्म के समय अगर अकाउंट सिर्फ 3000 रुपये से शुरू किया जाए तो उसके 60 साल होने तक 36 करोड़ का कॉर्पस बन जाएगा. High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ एनपीएस वात्सल्य के लिए 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे पात्र हैं. इस स्कीम में कम से कम सालाना योगदान 1000 रुपये है, वहीं अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है. 18 साल की उम्र के बाद यह खाता टियर 1 में बदल जाएगा. बच्चे की उम्र 18 साल होने पर अगर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से कम है तो पूरी राशि निकाली जा सकती है. अगर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो 20 फीसदी रकम निकालने के बाद बाकी 80 फीसदी राशि को एन्युटी के लिए निवेश करना जरूरी है. बच्चा 18 की उम्र के बाद उस खाते को नियमित निवेश के साथ 60 की उम्र तक जारी रख सकता है. एनपीएस वात्सल्य लॉन्च होने के बाद से अबतक इसके तहत करीब 33 हजार बच्चों के अकाउंट खुले हैं. इनमें 60 फीसदी से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं. SBI PSU Fund : एसबीआई की स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्‍यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर हमने यहां बच्चे के जन्म के समय अकाउंट खोलने का उदाहरण दिया है, जिसे मंथली 3000 रुपये निवेश के साथ शुरू किया गया है. वहीं हर साल बाद निवेश में 10 फीसदी का टॉप अप किया गया. यह निवेश 60 की उम्र तक किया गया है. मंथली निवेश : 3000 रुपये सालाना निवेश : 36000 रुपये अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना हर साल टॉप अप : 10 फीसदी 18 की उम्र तक कुल निवेश : 16,41,570 रुपये 18 की उम्र में कुल कॉर्पस : 36,02,826 रुपये ब्याज का फायदा : करीब 20 लाख रुपये * यहां 20 फीसदी रकम निकाल सकते हैं और बाकर 80 फीसदी रकम एन्युटी प्लान के लिए निवेश करना होगा. जिसके बाद 60 की उम्र पूरी होने पर पेंशन स्टार्ट हो जाएगी. अगर 60 की उम्र तक निवेश जारी रखें मंथली निवेश : 3000 रुपये सालाना निवेश : 36000 रुपये अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना हर साल टॉप अप : 10 फीसदी 60 की उम्र में कुल कॉर्पस : 46,03,76,239 रुपये (करीब 46 करोड़ रुपये) पेंशन के लिए एन्युटी प्लान पेंशन के लिए कम से कम 40 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश करना जरूरी है. बाकी रकम आपको 60 साल पूरा होने पर एकमुश्त मिल जाती है. मान लिया कि आपने ज्यादा पेंशन के लिए 50 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश किया. एन्युटी प्लान में निवेश 46,03,76,239 रुपये का 50% = 23,01,88,120 रुपये एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 7% सालाना सालाना ब्याज : 1,61,13,168 रुपये मंथली पेंशन : 13,42,764 रुपये (करीब 13.50 लाख रुपये) SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.