INVESTMENT-SAVING-NEWS

Car Loan: फेस्टिव सीजन में लोन पर खरीदना है नई कार, कहां मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? चेक करें बैंकों की लिस्ट

Follow Us Cheapest loan for buying a new car: यहां 18 बैंकों के कार लोन दर, EMI और प्रोसेसिंग फीस की एक लिस्ट दी गई है. (Image : FE File) Cheapest Car Loan: देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली के मौके पर अगर आप अपनी ड्रीम कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. इन दिनों नई कार खरीदने के लिए कैनरा, यूको, एसबीआई जैसे कुछ बैंक ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग चार्ज लोन ऑफर कर रहे हैं. कार खरीदने को सपने को साकार करने के लिए फेस्टिव सीजन के दौरान कौन सा बैंक सस्ते दर पर लोन दे रहा है और कार लोन लिए कितनी मंथली EMI बनेगी, ऐसे तमाम सवालों के जवाब आइए जानते हैं. भारत में आमतौर पर लोग 5 लाख तक का कार लोन लेते हैं. बाकी डाउन पेमेंट अपनी सेविंग से कैश में करते हैं. अगर आप नई कार खरीदने के लिए 5 लाख वाले लोन स्कीम की मदद लेना चाहते हैं तो यहां सरकारी, प्राइवेट समेत 18 बैंकों कि लिस्ट, ब्याज दर और 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक के कार लोन पर बनने वाले मंथली EMI डिटेल चेक कर सकते हैं. Also read : Honda Shine से लेकर Hero HF 100 तक, सिर्फ 70000 रुपये में आ जाएंगी ये शानदार बाइक यूको बैंक 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये कार लोन पर 8.45 से 10.55 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है, जिसमें बनने वाली मंथली EMI 10,246 रुपये से 10,759 रुपये के बीच आ रही है. इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर 8.7 से 10.45 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है, इसमें 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये लोन पर EMI 10,307 रुपये से 10,735 रुपये के बीच बनेगी. कैनरा बैंक 5 साल के लिए 8.7 से 12.7 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है, जिसके चलते बैंक में 5 लाख रुपये के कार लोन पर EMI 10,307 रुपये से 11,300 रुपये के बीच होगी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.7 प्रतिशत से 13 प्रतिशत तक की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है, जिससे 5 लाख रुपये के लोन पर आपकी EMI 10,307 रुपये से 11,377 रुपये के बीच होगी। पंजाब नेशनल बैंक 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये कार लोन पर 8.75 से 10.6 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है, इसमें मंथली EMI 10,319 रुपये से 10,772 रुपये के बीच बनेगी. बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर 8.85 से 12.1 फीसदी की दर से ब्याज ले ले रहा है, इसमें 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये के कार लोन पर मंथली EMI 10,343 रुपये से 11,148 रुपये के बीच बनेगी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक कार लोन पर ब्याज दर 9.05 से 10.1 फीसदी तक है, जिसके चलते मंथली EMI 10,391 रुपये से 10,648 रुपये के बीच बन रही है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा समान अवधि और लोन अमाउंट पर 8.95 से 12.7 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है, इसमें मंथली EMI 10,367 रुपये से 11,300 रुपये के बीच बन रही है. यहां 18 बैंकों के कार लोन दर, EMI और प्रोसेसिंग फीस की एक लिस्ट दी गई है. (नोट : पैसा बाजार डॉट कॉम ने कार लोन से जुड़ी ये जानकारी संबंधित बैंकों की वेबसाइटों से जुटाई है. ये डेटा 1 अक्टूबर 2024 तक के हैं. लिस्ट में बैंक द्वारा कार लोन पर ली जा रही ब्याज दरों को लिस्ट में दिखाया गया है. ईएमआई की गणना लिस्ट में दी गई ब्याज दरों के आधार पर 5 लाख रुपये की लोन राशि और 5 साल की अवधि के लिए की गई है. इसके अलावा लिस्ट में प्रोसेसिंग चार्ज को भी बैंक के हिसाब से एक कॉलम में दर्शाया गया है.) ध्यान रहे लोन की ब्याज दर आवेदकों के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है यानी बेहतर है, तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना अधिक है. मौजूदा हाउसिंग लोन लिये ग्राहकों और कॉर्पोरेट सैलरी खाताधारकों को कुछ बैंक कार लोन ब्याज दर में 0.25% की रियायत देते हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक पीएसबी अपना वाहन सुगम (PSB Apna Vahan Sugam) स्कीम के तहत कार खरीदारों को प्रोसेसिंग फीस पर 50% तक रियायत ऑफर कर रहा है.

                                                         कार लोन दर और प्रोसेसिंग फीस
बैंक का नाम ब्याज दर (%) 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख के कार लोन पर कितनी बनेगी EMI प्रोसेसिंग फीस
(लोन अमाउंट का इतना %)
Union Bank of India 8.70 - 10.45 10,307 - 10,735 Rs 1,000
Punjab National Bank 8.75 - 10.60 10,319 - 10,772 0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 1,500)
Bank of Baroda 8.95 - 12.70 10,367 - 11,300 Up to Rs 2,000
Canara Bank 8.70 - 12.70 10,307 - 11,300 NIL
Bank of India 8.85 - 12.10 10,343 - 11,148 0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 5,000)
UCO Bank 8.45 - 10.55 10,246 - 10,759 Nil
State Bank of India 9.05-10.10 10,391-10,648 NIL
IDBI Bank 8.80 - 9.65 10,331 - 10,294 Rs 2,500
Bank of Maharashtra* 8.70 - 13.00 10,307 - 11,377 0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
Indian Overseas Bank** 8.85 - 12.00 10,343 - 11,122 0.50% (Rs 500 - Rs 5,000)
ICICI Bank 9.10 onwards 10,403 onwards Up to 2%
HDFC Bank 9.20 onwards 10,428 onwards Up to 1% (Rs 3,500 - Rs 9,000)
Karnataka Bank 8.88 - 11.37 10,350 - 10,964 0.60% (Rs 3,000 - Rs 11,000)
Federal Bank 8.85 onwards 10,343 onwards Rs 2,000 - Rs 4,500
Punjab and Sind Bank*** 8.85 - 10.25 10,343 - 10,685 0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
South Indian Bank 8.75 onwards 10,319 onwards 0.75% (Max: Rs 10,000)
IDFC First Bank 9.60 onwards 10,525 onwards Up to Rs 10,000
City Union Bank 9.90-11.50 10,599-10,996 1.25% (Min: Rs 1,000)
Rates and charges as of 1st October 2024
Source: Paisabazaar.com

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.