INVESTMENT-SAVING-NEWS

Top 10 Mutual Funds : AUM के लिहाज से टॉप 10 म्यूचुअल फंड, SIP रिटर्न भी बेस्‍ट, 10 साल में 18-24% सीएजीआर का ट्रैक रिकॉर्ड

Follow Us Mutual Fund AUM : एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है जिसका उपयोग किसी फंड या पोर्टफोलियो के साइज और प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. (Pixabay) Best 10 Mutual Funds Returns : एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है. कह सकते हैं कि एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है जिसका उपयोग किसी फंड या पोर्टफोलियो के साइज और उसके प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. अगर किसी फंड का एयूएम अधिक है तो इसका मतलब है कि उसमें भारी संख्या में निवेशक पैसे लगा रहे हैं. ऐसे फंड में आमतौर पर बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. इसलिए, हाई एयूएम किसी फंड की ओर से बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्लो, क्वालिटी और मैनेजमेंट का संकेत देते हैं. हमने यहां AUM के आधार पर टॉप 10 फंड अैर उनके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. SIP Magic : इस स्‍कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन कुल AUM : 64,962.98 करोड़ रुपये कैटेगरी : लार्जकैप बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.24% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 31,33,193 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 4,18,731 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.15% कुल AUM : 52,119.84 करोड़ रुपये कैटेगरी : लार्जकैप बेंचमार्क : BSE 100 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 29,31,118 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 15.20% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,20,910 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.31% Low Return in SIP : इन म्यूचुअल फंड में पिछड़ गई एसआईपी स्ट्रैटेजी, रिटर्न में एफडी को भी नहीं दे पा रहे मात कुल AUM : 41,338.87 करोड़ रुपये कैटेगरी : लार्जकैप बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.18% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 29,59,695 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 15.67% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,28,753 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.15% कुल AUM : 81,571.39 करोड़ रुपये कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.18% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 38,76,249 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.39% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 5,98,013 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26% NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज कुल AUM : 65,140.24 करोड़ रुपये कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.08% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 36,53,349 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.61% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 4,64,898 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26% कुल AUM : 52,960.20 करोड़ रुपये कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.04% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 30,99,744 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.60% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,64,500 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26% High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ कुल AUM : 76,471.40 करोड़ रुपये कैटेगरी : मिडकैप बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.78% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 42,27,055 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.56% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 6,48,683 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 20.34% कुल AUM : 51,673.36 करोड़ रुपये कैटेगरी : मिडकैप बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 42,79,368 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.75% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 7,15,632 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 20.34% SBI PSU Fund : एसबीआई की स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्‍यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर कुल AUM : 61,458.95 करोड़ रुपये कैटेगरी : स्मॉलकैप बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 28.37% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 54,21,516 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.53% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 8,96,891 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 17.58% कुल AUM : 50,268.41 करोड़ रुपये कैटेगरी : वैल्‍यू बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index 10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.27% 10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्‍यू : 36,90,587 रुपये 10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.56% 10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्‍यू : 5,04,192 रुपये 10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26% (नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.