Follow Us Midcap Mutual Funds : एम्फी पर दिए गए डाटा के अनुसार एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड का कुल AUM 76,471.40 करोड़ रुपये है. (pixabay) HDFC Mutual Fund Top Equity Scheme : इक्विटी मिडकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी (Midcap Mutual Fund) में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कुल एसेट (AUM) के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड (HDFC Mid-Cap Opportunities Fund) सबसे बड़ी स्कीम है. एम्फी पर दिए गए डाटा के अनुसार इस फंड का कुलन एसेट अंडर मैनेजमेंट 76,471.40 करोड़ रुपये है. ओवरआल हर कैटेगरी में भी यह AUM के मामले में दूसरी सबसे बड़ी स्कीम है. इस फंड का एसेट मजबूत होने के चलते इस पर निवेशकों का भरोसा भी बना हुआ है. इसी वजह से इस स्कीम का रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है. SIP Magic : इस स्कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड में SIP के 17 साल पूरे हो चुके हैं. 17 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को करीब 21 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 17 साल में SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.95% मंथली SIP : 10,000 रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 17 साल में कुल निवेश : 21,40,000 रुपये 17 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,80,27,350 रुपये (1.80 करोड़ रुपये) एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड 25 जून, 2007 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च होने के बाद से इसमें एकमुश्त निवेश पर 18.54 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस लिहाज से अगर इस स्कीम में किसी ने शुरू में ही 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो अभी वह करीब 18.50 लाख रुपये का मालिक होगा. High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ कुल AUM : 76,471.40 करोड़ रुपये कैटेगरी : मिडकैप बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index एक्सपेंस रेश्यो : 1.39% (31 अगस्त, 2024) कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये कम से कम SIP : 100 रुपये Low Return in SIP : इन म्यूचुअल फंड में पिछड़ गई एसआईपी स्ट्रैटेजी, रिटर्न में एफडी को भी नहीं दे पा रहे मात एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड प्रमुख रूप से कंज्यूमर, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल और एनर्जी एंड यूटिलिटीज सेक्टर में पैसा लगाता है. इसकी टॉप होल्डिंग में ये स्टॉक शामिल हैं. Indian Hotels Max Financial Federal Bank Ipca Laboratories Hindustan Petro Balkrishna Ind Apollo Tyres Aurobindo Pharma Indian Bank Tata Comm Coforge Max Healthcare NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज एसेट अंडर मैनेजमेंट किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है. कह सकते हैं कि एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है जिसका उपयोग किसी फंड या पोर्टफोलियो के साइज और उसके प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. अगर किसी फंड का एयूएम अधिक है तो इसका मतलब है कि उसमें भारी संख्या में निवेशक पैसे लगा रहे हैं. ऐसे फंड में आमतौर पर बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. (Source : Amfi, SIP Return Calculator, Value Research) (नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.