INVESTMENT-SAVING-NEWS

Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की क्या है डेडलाइन, घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का प्रासेस

Follow Us Annual Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सरकार की ओऱ से सुपर सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त सुविधा दी जाती है. (Image: PTI) How to submit Annualy Life Certificate, Jeevan Pramaan: केंद्र सरकारी की नौकरियों से रिटायर हुए कर्माचारियों को पेंशन राशि मिलती रहे, उसके लिए हर साल नवंबर के महीने में उन्हें जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जान करना होता है. पिछले साल की तरह इस बार भी सभी पेंशनरों को अगले महीने ऐसा करना होगा. हालांकि सरकार 80 साल और उससे ऊपर के पेंशनरों की सहूलियत के लिए पहली अक्टूबर से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए स्पेशल विंडो खोल देती हैं. अगर आप या आपके घर में कोई 80 साल और उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स हैं तो अक्टूबर महीने से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इनके अलावा बाकी पेंशनर्स अगले महीने यानी 1 नवंबर से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे. जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) एक बायोमेट्रिक डिटेल इनेबल आधार कार्ड नंबर आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) है जो पेंशनरों के लिए है. लाइफ सर्टिफिकेट यानी DLC, हर पेंशनर के लिए उसके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स डिटेल की मदद से जनरेट किया जा सकता है. यह एक वैलिड लाइफ सर्टिफिकेट होता है और जिसे आईटी अधिनियम के तहत मान्यता हासिल है. पेंशनरों को पेंशन मिलती रहे उसके लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है. ये सर्टिफिकेट पेंशनरों को उनकी पेंशन जारी करने वाली संस्था के सामने यह साबित करने में मदद करती है कि वे जीवित हैं. Also read : MG Windsor EV को पहले दिन मिली 15176 बुकिंग, नई इलेक्ट्रिक कार इन खूबियों से है लैस 80 साल और उससे ऊपर के पेंशनरों के लिए, लाइफ सर्टिफिकेट 1 अक्टूबर 2024 से जमा किया जा सकता है. इस साल जमा किया गया लाइफ सर्टिफिकेट अगले साल 30 नवंबर 2025 तक वैलिड रहेगा. आमतौर पर जीवन प्रमाण जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर होती है, जब तक कि सरकार इसे बढ़ा न दे. अगर जीवन प्रमाण पत्र नवंबर तक नहीं जमा किया गया, तो पेंशनर को दिसंबर और उसके बाद की पेंशन नहीं मिलेगी. जब लाइफ सर्टिफिकेट पेंशन सिस्टम में अपडेट हो जाएगा, तो पेंशन का अगले भुगतान के साथ अटका हुआ सारा पेंशन अमाउंट भी आ जाएगा. लेकिन अगर तीन साल या उससे अधिक समय तक लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा किया गया, तो पेंशन प्रक्रिया के तहत मामले से जुड़े अधिकारी द्वारा CPAO के माध्यम से अप्रूवल के बाद ही फिर से पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा. Also read : SIP Power : इक्विटी मिडकैप में बिगेस्ट स्कीम, HDFC म्यूचुअल फंड की इस योजना एसआईपी करने पर मिल रहा है 21% सालाना की दर से रिटर्न मौजूदा समय में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आसान है. फेस अथॉन्टिकेशन तकनीक के जरिए कोई भी घर बैठे अपना या अपने करीबियों का लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकता है. इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी का होना जरूरी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्मार्टफोन में 5MP फ्रंट कैमरे का सपोर्ट भी होना चाहिए. फेस अथॉन्टिकेशन तकनीक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के यहां तरीके बताए गए हैं. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए उस एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा और इंटरनेट कनेक्टिविटी हो. बैंक या पोस्ट ऑफिस जैसे पेंशन जारी करने वाली संस्था के साथ पंजीकृत आधार नंबर को तैयार रखें. अब फोन में गूगल प्ले स्टोर से ‘AadhaarFaceRD’ और ‘Jeevan Pramaan Face App’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें. ध्यान रहे AadhaarFaceRD ऐप जीवन प्रमाण फेस ऐप के बैकग्राउंड सपोर्ट के लिए जरूरी है. फोन में इनस्टॉल होने के बाद भी AadhaarFaceRD ऐप का आईकन बाकी दूसरे ऐप की तरह नजर नहीं आता है. Jeevan Pramaan Face App को ओपन करें. यहां आपरेटर बनने के लिए आधार नंबर और लाइव फोटो की जरूरत पड़ेगी. जिस किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है वह या फिर कोई और भी ऑपरेटर हो सकता है. अब मांगी गई जानकारी भर कर ऑपरेटर बनने की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें. फ्रंट कैमरे से पेंशनर का फोटो कैप्चर करने के बाद सबमिट करें. पेंशनर के मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक वाला SMS भेजा जाएगा. उपरोक्त सभी स्टेप्स पर अमल करके कोई भी आसानी से फेस अथॉन्टिकेशन तकनीक के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है. ध्यान दें कि जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) हासिल करने के लिए आधार नंबर या VID होना अनिवार्य है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.