Follow Us SIP in Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता निवेशकों में लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह है कि इनमें स्टॉक मार्केट की तरह हाई रिटर्न मिल रहा है. (Freepik) Equity Mutual Funds Return : अगर आप कहीं निवेश करें और आपको 5 साल में 40 से 50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुनाफे की डील होगी. ऐसा कर दिखाया है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम (Mutual Fund Schemes) के 10 सुपर स्टार्स ने. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई इक्विटी स्कीम हैं, जिनमें बीते 5 साल में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किए गए निवेश पर 40 से 50 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिल रहा है. वहीं इनमें वन टाइम इन्वेस्टमेट पर भी निवेशकों को 4 गुना से 7 गुना रिटर्न मिला है. हमने यहां 5 साल में बेस्ट परफॉर्म करने वाली 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है. NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 50.91% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 237.96% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 20,27,778 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.54% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 325.35% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 4,25,352 रुपये लॉन्च डेट : 28 मार्च, 2014 लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.22% सालाना कुल एसेट्स : 46,099 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.07% (31 अगस्त, 2024) Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 50% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 231.15% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 19,86,894 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 50.13% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 664.36% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 7,64,360 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.50% सालाना कुल एसेट्स : 25,535 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (31 अगस्त, 2024) 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.77% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 187.95% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 17,27,680 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.15% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 319.09% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 4,19,091 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.35% कुल एसेट्स : 1965 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.82% (31 अगस्त, 2024) NFO Today : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में ICICI Pru और ABSL Mutual Fund के एनएफओ 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.51% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 186.27% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 17,17,618 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.45% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 323.89% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 4,23,889 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.90% कुल एसेट्स : 6143 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 1.18% (31 अगस्त, 2024) 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.47% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 185.97% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 17,15,809 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.60% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 342.44% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 4,42,440 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 24 फरवरी, 2014 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.65% कुल एसेट्स : 15,940 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.60% (31 अगस्त, 2024) SSY Vs PPF : दोनों स्कीम में 15 साल करना है निवेश, 1.50 लाख सालाना जमा करें तो कहां ज्यादा मुनाफा? कैलकुलेशन देखकर चुनें परफेक्ट स्कीम 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 42.72% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 181.16% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 16,86,947 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.28% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 406.53% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 5,06,528 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.18% कुल एसेट्स : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (31 अगस्त, 2024) 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 41% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 170.35% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 16,22,181 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 28.25% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 247.41% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 3,47,407 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.51% कुल एसेट्स : 2568 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 1.11% (31 अगस्त, 2024) SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 41% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 170.87% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 16,25,240 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 29.16% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 260% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 3,60,008 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 13.41% कुल एसेट्स : 4851 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.72% (31 अगस्त, 2024) Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.76% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 168.84% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 16,13,056 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 32.27% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 305.46% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 4,05,455 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.81% कुल एसेट्स : 1593 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.76% (31 अगस्त, 2024) 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.40% 5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 160% 5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 15,97,362 रुपये 5 साल में लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.53% 5 साल में लम्प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 411.14% 5 साल में 1 लाख लम्स सम की वैल्यू : 5,11,142 रुपये स्कीम लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013 लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.18% कुल एसेट्स : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024) एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (31 अगस्त, 2024) (सोर्स : वैल्यू रिसर्च, एम्फी) (नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.