Trending
Follow Us Axis Mutual Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड के नए वैल्यू इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन 4 से 18 सितंबर तक खुला है. (Image : Freepik) Axis Mutual Fund Launches New Fund Offer: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया वैल्यू इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty 500 Value 50 Index Fund) के नाम से पेश यह नया फंड ऑफर (NFO) एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी 500 वैल्यू 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 Value 50 TRI) को ट्रैक करेगा. एक्सिस म्यूचुअल फंड के NFO में सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर 2024 को खुलकर 18 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इस न्यू फंड ऑफर में निवेशक कम से कम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. यह फंड वैल्यू इंडेक्स के जरिए उन कंपनियों में निवेश करता है, जो कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध होती हैं. यह NFO उन निवेशकों के लिए सही हो सकता है, जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और वैल्यू इन्वेस्टिंग में दिलचस्पी रखते हैं. - कैटेगरी: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड - सब्सक्रिप्शन विंडो: 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 - बेंचमार्क: Nifty 500 Value 50 TRI - फंड मैनेजर्स: कार्तिक कुमार और हितेश दास - रिस्क लेवल: वेरी हाई (Very High) - मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में - एग्ज़िट लोड: - 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन या स्विच आउट पर : 0.25% - 15 दिनों के बाद : कुछ नहीं Also read : Israel-Iran War: इजरायल-ईरान की जंग का क्या होगा असर, क्या भारत में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वैल्यू इन्वेस्टिंग एक प्रकार की फैक्टर इन्वेस्टिंग है, जिसमें उन स्टॉक्स को चुना जाता है जो कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध होते हैं. Axis Nifty500 Value 50 Index Fund का लक्ष्य निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में निवेश करना है. इस इंडेक्स में उन कंपनियों के शेयर्स को शामिल किया जाता है, जो P/E, P/B, P/S और डिविडेंड यील्ड जैसे मैट्रिक्स के आधार पर वैल्यू स्टॉक्स माने जाते हैं. Axis AMC के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार, ने इस NFO लॉन्च के मौके पर कहा, "हमारा उद्देश्य हमेशा से निवेशकों को इन्नोवेटिव और निवेशक-केंद्रित सॉल्यूशन मुहैया कराना रहा है. यह फंड एक वैल्यू स्ट्रैटजी पर आधारित है, जो निवेशकों को कम लागत पर अच्छे पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर देता है." Also read : Amazing SIP Return: 1000 रुपये की छोटी सी रकम से खुला 3 करोड़ का खजाना ! 29 साल पुराने मिडकैप फंड का कमाल - लंबी अवधि के निवेशक, जो सही वैल्यू वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. - अनुभवी निवेशक, जो अपने पोर्टफोलियो में पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को जोड़ना चाहते हैं. - ऐसे निवेशक, जो कम लागत पर अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते हैं. Also read: EPF और NPS का करें सही इस्तेमाल, 40 हजार सैलरी से बनेगा 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड 1. कम लागत : यह एक पैसिव फंड है, जिसमें निवेश करने पर एक्टिव फंड्स की तुलना में कम खर्च आएगा. 2. डायवर्सिफिकेशन : इस NFO में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का मिक्स रहेगा, जिससे निवेशकों को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में एक्सपोजर मिलेगा. 3. वेल्थ क्रिएशन : इस फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने समय के साथ निफ्टी 500 से बेहतर प्रदर्शन किया है. लिहाजा, लंबी अवधि में यह फंड वेल्थ क्रिएशन में मददगार साबित हो सकता है. 4. स्मार्ट स्ट्रैटजी: यह एक फैक्टर-आधारित फंड होगा जो कम वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स में निवेश करेगा, जिससे आगे चलकर मुनाफे की संभावना अधिक रहेगी. Axis AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता ने कहा, "फैक्टर-बेस्ड इन्वेस्टिंग तेजी से बढ़ रही है, पिछले 4 साल में इसका साइज 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गया है. वैल्यू इन्वेस्टिंग के तहत निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलता है जो मूल्यांकन के मामले में आकर्षक होती हैं." Also read : Mutual Fund Return : टॉप 6 मिड कैप फंड्स ने कमाई में बेंचमार्क को पीछे छोड़ा, 5 साल में 32% से 38% तक रहा रिटर्न 1. ट्रैकिंग एरर : यह एक इंडेक्स फंड है, जिसमें ट्रैकिंग एरर का रिस्क हमेशा रहता है. अगर यह एरर ज्यादा हो, तो फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से अलग हो सकता है. 2. पीएसयू स्टॉक्स का वेटेज : निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में पीएसयू स्टॉक्स की एक बड़ी हिस्सेदारी है, जो समय-समय पर प्रदर्शन में गिरावट का कारण हो सकती है. 3. शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी : कम अवधि में वैल्यू स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे निवेशकों को शॉर्ट टर्म में थोड़ा धैर्य रखना पड़ सकता है. Also read : NPS में सही एन्युइटी प्लान चुनना है जरूरी, तभी मिलेगा इस पेंशन स्कीम का पूरा फायदा Axis Nifty500 Value 50 Index Fund उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत पर अधिक मूल्य वाले स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं. यह फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का अवसर देता है. साथ ही यह वैल्यू-आधारित इन्वेस्टिंग में रुचि रखने वालों के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह फंड शॉर्ट टर्म में वोलैलिटी का सामना कर सकता है और ट्रैकिंग एरर का जोखिम भी रहता है. साथ ही इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क हमेशा ही बना रहता है. यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि बेंचमार्क इंडेक्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं दे सकता. (डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.