INVESTMENT-SAVING-NEWS

Amazing SIP Return: 1000 रुपये की छोटी सी रकम से खुला 3 करोड़ का खजाना ! 29 साल पुराने मिडकैप फंड का कमाल

Follow Us Nippon India Growth Fund ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. Mid Cap Money Multiplier: Nippon India Growth Fund : रिटायरमेंट या भविष्य के बड़े लक्ष्यों के लिए निवेश करते समय सही स्कीम का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिए इक्विटी फंड्स को काफी बेहतर इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है. मिडकैप फंड तो खास तौर पर ऊंचे रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. ऐसी ही एक मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम है निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund). जिसने लॉन्च से अब तक अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा देकर मिड कैप मनी मल्टीप्लायर बना हुआ है. एकमुश्त निवेश हो या SIP इनवेस्टमेंट, करीब 3 दशक पुरानी इस स्कीम ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस स्कीम ने महज 1000 रुपये की मंथली SIP को कैसे 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में कैसे तब्दील किया, इसका कैलकुलेशन आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले इस स्कीम के बारे में जान लेते हैं तमाम जरूरी बातें. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) एक मिड कैप फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करता है. इस फंड का मुख्य उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. - फंड की शुरुआत: 8 अक्टूबर 1995 - लॉन्ग टर्म CAGR: 23.14% (लॉन्च से अब तक) - 5 साल का CAGR: 31.62% - 1 साल का CAGR: 52.94% - स्कीम बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI - रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High) - मिनिमम इनवेस्टमेंट : 100 रुपये - एक्सपेंस रेशियो : 1.59% (रेगुलर), 0.79% (डायरेक्ट) - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 33,707 करोड़ रुपये (31 अगस्त 2024 तक) - एग्जिट लोड : अलॉटमेंट के 1 महीने के भीतर रिडीम या स्विच करने पर 1%, उसके बाद कुछ नहीं. Also read: EPF और NPS का करें सही इस्तेमाल, 40 हजार सैलरी से बनेगा 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड Nippon India Growth Fund ने लॉन्च से अब तक लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. इसकी अब तक की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 23.14% रही है. कंपनी के मुताबिक अगर किसी ने लॉन्च के समय इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी फंड वैल्यू 31 अगस्त 2024 को 4,11,31,350 रुपये यानी 4 करोड़ रुपये से ज्यादा रही होगी. Also read : Mutual Funds New Rules: इंडेक्स फंड, ETF जैसे पैसिव फंड्स के लिए नए नियमों को SEBI की मंजूरी, क्या है MF Lite का मतलब? इस फंड की निवेश रणनीति मिड कैप कंपनियों में निवेश करने पर केंद्रित है, जिनमें भविष्य में अधिक मुनाफा कमाने की क्षमता होती है. फंड का फोकस ऐसे मार्केट लीडर्स की पहचान करना है जो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. यह फंड सही प्राइस पर निवेश (Growth at Reasonable Price - GARP) की रणनीति पर चलता है. जिसका मतलब है सस्ते दामों पर ग्रोथ स्टॉक्स की पहचान और उनमें निवेश. Also read : NFO Alert: आदित्य बिरला सनलाइफ के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन खुला, क्या आपके लिए सही है ये स्कीम? Nippon इंडिया ग्रोथ फंड के पोर्टफोलियो में 31 अगस्त 2024 तक 97.27% निवेश इक्विटी में और 2.73% कैश और कैश जैसे (Cash & Cash Equivalent) एसेट्स में था. - Power Finance Corporation: 3.26% - Cholamandalam Financial: 2.61% - Voltas: 2.59% - Persistent Systems: 2.57% - The Federal Bank: 2.31% Also read : Mutual Fund Return : टॉप 6 मिड कैप फंड्स ने कमाई में बेंचमार्क को पीछे छोड़ा, 5 साल में 32% से 38% तक रहा रिटर्न यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही है, जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और इक्विटी में निवेश करने से नहीं हिचकते. फंड का रिस्कोमीटर "बहुत अधिक जोखिम" (Very High Risk) दिखाता है, जिसका मतलब है कि यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही है, जो बेहतर रिटर्न की उम्मीद में ज्यादा रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता रखते हैं. इस स्कीम में दिलचस्पी रखने वालों को कम से कम 7 से 10 साल के लिए निवेश करने की तैयारी रखनी चाहिए. (डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.