INVESTMENT-SAVING-NEWS

PM Internship Scheme : ​युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 12 अक्‍टूबर से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन, कौन होगा पात्र

Follow Us What is PM Internship Scheme : चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. (PTI) Who are Eligible for PM Internship Scheme : सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्‍ट के आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है. योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए सेलेक्‍ट किए गए युवाओं को 5000 रुपये की मंथली वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप ‘ज्‍वॉइन’ करने को लेकर एकमुश्‍त 6000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. SIP Magic : इस स्‍कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी. इसके तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा. जिसके बाद उन्‍हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. योजना को ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन के जरिए लागू किया जाएगा. Low Return in SIP : इन म्यूचुअल फंड में पिछड़ गई एसआईपी स्ट्रैटेजी, रिटर्न में एफडी को भी नहीं दे पा रहे मात योग्‍यता मानदंड की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईटीआई का प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे. हालांकि, जिन उम्मीदवारों के परिवार में किसी सदस्य की सालाना आय 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक थी, उन्हें योजना से बाहर रखने का प्रावधान शामिल है. सूत्रों ने बताया कि अबतक तीन कंपनियों ने 1077 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए पेशकश की है. ये कंपनियां एलेम्बिक फॉर्मास्युटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस हैं. NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के दौरान करेंगी. उसके बाद चुने गये उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप पेशकश स्वीकार करने के जिए 8 से 15 नवंबर तक का समय होगा. इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी. इंटर्नशिप के लिए सेलेक्‍ट किए गए युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. इसके अलावा, कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस उपलब्ध करा सकती हैं. High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ ट्रेनिंग लेने वालों को मंथली 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. कुल राशि में से 4500 रुपये सरकार सीधे चयनित उम्मीदवार के बैंक खाते में डालेगी, जबकि 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर फंड से भुगतान करेंगी. योजना के तहत ट्रेनिंग से जुड़ा खर्च कंपनी अपने सीएसआर फंड से उठाएगी. सूत्रों ने कहा कि फुलटाइम जॉब न करने वाले और पढ़ाई नहीं कर रहे 21 साल से 24 साल के युवा इसके लिए पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों से जुड़े उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.