BIHAR

'इंडिया' गठबंधन की बागडोर संभालना चाहती हैं ममता बनर्जी? तेजस्वी यादव की भी आई प्रतिक्रिया, कह दी ये बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व के बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। NCP-SP के प्रमुख शरद पवार सहित सपा नेता ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ममता बनर्जी में इंडिया गठबंधन को नेतृत्व देने की क्षमता है। इस बीच, इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "यदि ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करती हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस फैसले को सर्वसम्मति से लिया जाना चाहिए। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने पटना के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन ने इस मुद्दे पर अब तक कोई विचार नहीं किया है। सभी दलों के साथ चर्चा होनी है और सभी को मिलकर निर्णय लेना होगा।" "नेता का चयन सामूहिक रूप से" जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आरजेडी ममता बनर्जी के नेतृत्व में गठबंधन को समर्थन देगा, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "हमने अब तक भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे पर सामूहिक रूप से कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन जब नेतृत्व और रोडमैप पर बात होगी, तो सभी दलों के बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।" तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि गठबंधन में बीजेपी विरोधी कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं, ऐसे में नेता का चयन सामूहिक रूप से बैठकर किया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने क्या कहा था? दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर हाल ही में टिप्पणी की थी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व और इसमें समन्वय को लेकर निराशा जताई। उन्होंने अपने बयान में कहा, "इंडिया गठबंधन को मैंने गठित किया था। अब इसको मैनेज करने का काम मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर है। अगर शो वो नहीं चला सकते हैं, तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं। बस इतना ही कहना चाहूंगी कि सभी को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है।" ये भी पढ़ें- बहन के पास पैसे नहीं थे, तो भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई 195KM दूर "हमारे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप किया गया तो...", मौलाना मदनी ने सरकारों को दी चेतावनी, वक्फ संपत्तियों को लेकर भी बोले None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.