NEWS

सतना में शुरू हुई AB-PMJAY और U-WIN योजना, प्रेम नगर के 71 वर्षीय शीतल श्रीवास्तव बने पहले लाभार्थी

शिवांक द्विवेदी / सतना: 29 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और यू-विन (U-WIN) पोर्टल का शुभारंभ किया. सतना जिले में जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी के नेतृत्व में इस योजना का 2 अक्टूबर को सफल परीक्षण किया गया. इस योजना के पहले लाभार्थी प्रेम नगर के 71 वर्षीय शीतल प्रसाद श्रीवास्तव बने, जिनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की गई. शीतल श्रीवास्तव के लिए यह कार्ड स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ प्रदान करेगा. कार्ड के माध्यम से सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 15 लाख रुपये तक का टॉप-अप बीमा उपलब्ध कराया गया है, जिससे वृद्धजनों के लिए चिकित्सा खर्च उठाना अब आसान हो जाएगा. आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य और योजना का विस्तार: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को व्यापक स्तर पर लागू करने का लक्ष्य रखा है. सतना जिले के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए अगले सात दिनों में आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में, ब्लॉक स्तर पर बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम और आयुष्मान नोडल अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एल के तिवारी ने लोकल 18 से चर्चा करते हुए बताया कि इस पहल से बुजुर्गों को वित्तीय राहत मिलेगी और उनके उपचार का खर्च उठाने में सहूलियत होगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास किए हैं ताकि सभी पात्र वृद्धजन इस सुविधा का लाभ उठा सकें. पहले लाभार्थी शीतल श्रीवास्तव का अनुभव: लोकल 18 टीम ने इस योजना के पहले लाभार्थी शीतल श्रीवास्तव से बात की, जिन्होंने योजना की उपयोगिता और इसके फायदों पर चर्चा की. श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना से मुझे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है, और इसमें 15 लाख रुपये तक का टॉप-अप भी शामिल है. यह वृद्धजनों के लिए एक बड़ी राहत है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. उन्होंने इसे बुजुर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो कि उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा. जरूरी दस्तावेज़ और पंजीकरण की प्रक्रिया: योजना के लाभ के लिए जिला प्रशासन ने नागरिकों से आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, समग्र आईडी, वोटर आईडी और लिंक्ड मोबाइल नंबर प्रस्तुत करने की अपील की है. सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इन दस्तावेज़ों के साथ आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कराना होगा. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से सतना जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क हो सकेंगी. योजना का उद्देश्य: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और U-WIN पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि देश के हर नागरिक को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हों. इस योजना के माध्यम से सरकारी और निजी अस्पतालों में बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इस पहल से पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वृद्धजनों को बिना किसी आर्थिक दबाव के इलाज की सुविधा मिले. Tags: Ayushman Bharat Cards , Ayushman Bharat scheme , Local18 , Satna news बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से खत्म हुआ 6 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, विराट और रोहित पर मंडराए खतरे के बादल इस खेती में छुपा है लाखों का खजाना! औषधीय किस्मों से बदल सकती किसानों की किस्मत, ये है तरीका 11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, मिनटों में बन गए लखपति, जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा.. Gomti Chakra: घर में लगाएं ये करामाती चक्र, नकारात्मक ऊर्जा रहेंगी कोसों दूर बिहार में यहां होता है रोमांचक मुकाबला, एक तरफ भैंस तो दूसरी तरफ सूअर, जमकर होती है उठा-पटक पहले अटेम्प्ट में UPSC पास, लेकिन दादा-दादी के लिए छोड़ दिया IAS-PCS का पद, पढ़ें 21 साल की विदुषी की कहानी घरेलू और कमर्शियल वॉटर टैंक के लिए बनाया अनोखा सिस्टम, तीन तरह की डिवाइस को किया तैयार PHOTOS: वो गांव जहां शारदा सिन्हा घंटों करती थीं रियाज, महिलाओं की साथ जमती थी संगीत की महफिल चौड़ा या छोटा... कैसा है आपका माथा? जानिए इससे खुलते हैं आपकी पर्सनैलिटी के कौन-कौन से राज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.