NEWS

NPS में आने वाले कर्मचारियों को जरूर भरना होगा ये फॉर्म, वरना खतरे में पड़ेगी पेंशन!

नई दिल्ली . नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को सेवा में शामिल होते समय अपने टर्मिनल लाभों का चयन करना अनिवार्य होगा. कार्मिक और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग द्वारा 26 अक्टूबर को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम में यह जानकारी दी गई है. इस आदेश के अनुसार, कर्मचारियों को फॉर्म 1 भरना होगा ताकि यह तय किया जा सके कि उनकी मृत्यु, अक्षमता या विकलांगता की स्थिति में उन्हें NPS के तहत लाभ मिलेगा या पुरानी पेंशन योजना के तहत. ये भी पढ़ें- जापान से आएगी भारत में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन, हवा से करेगी बात, होंगे केवल इतने स्टेशन फॉर्म 1 का उपयोग फॉर्म 1 के माध्यम से कर्मचारी यह तय कर सकते हैं कि उन्हें NPS के तहत पेंशन का लाभ दिया जाएगा या फिर पुरानी पेंशन प्रणाली (सेंट्रल सिविल सर्विस पेंशन रूल्स) के तहत. सेवा में शामिल होते समय जमा करना अनिवार्य यह फॉर्म सेवा में शामिल होने के समय ही जमा करना आवश्यक होगा. साथ ही, जो कर्मचारी पहले से सेवा में हैं और NPS के तहत कवर किए गए हैं, उन्हें भी यह विकल्प अनिवार्य रूप से चुनना होगा. फॉर्म 2 भी जरूरी फॉर्म 1 के साथ ही सभी कर्मचारियों को फॉर्म 2 भी अपने कार्यालय प्रमुख के पास जमा करना होगा, जिसमें पारिवारिक विवरण शामिल हैं. विभागों और मंत्रालयों को याद दिलाया गया इससे पहले भी कर्मचारियों को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब यह देखा गया है कि कई विभागों और मंत्रालयों ने अब तक पूरी तरह से इसका पालन नहीं किया है. अनुपालन के लिए सख्त निर्देश यह आदेश केंद्रीय सिविल सेवा (NPS का कार्यान्वयन) नियम, 2021 के तहत आता है और सभी कर्मचारियों को फॉर्म 1 और फॉर्म 2 जल्द से जल्द जमा करने के लिए एक बार फिर से निर्देश दिए गए हैं. इस प्रक्रिया के पूर्ण अनुपालन से सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कर्मचारियों को उचित पेंशन लाभ मिलें और नियमों का सख्ती से पालन हो. Tags: Business news , New Pension Scheme सर्दियों में आपका सबसे बड़ा सहारा बनेगा ये सस्ता पत्ता! डायबिटीज होगी कंट्रोल, बस पी लें इसकी चाय की चुस्की फेमस है आलू की चाट, पनीर-ड्राई फ्रूट्स से होती है तैयार, 25 सालों से स्वाद में हिट दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.