NEWS

कांगड़ा बाजार में चेन स्नैचिंग का खतरा, धार्मिक मेलों और भीड़ में सक्रिय गिरोह से रहें सावधान

कांगड़ा जिले का मुख्य बाजार इन दिनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं से ग्रसित है. खासकर त्योहारों और धार्मिक मेलों के दौरान बढ़ती भीड़ में यह चेन स्नैचिंग गिरोह बेहद सक्रिय हो गया है. इनमें बाहरी राज्यों से आई महिलाएं शामिल होती हैं, जो चालाकी से इस वारदात को अंजाम देती हैं. भीड़ में मौजूद महिलाओं के आभूषणों पर नजर रखते हुए यह महिलाएं अचानक चेन या बालियां छीनकर फरार हो जाती हैं. धार्मिक मेलों में बढ़ रहा है अपराध त्योहारों और धार्मिक आयोजनों में बढ़ी भीड़ को यह गिरोह अपना निशाना बना रहा है. लोगों की जानकारी के अनुसार, ये महिलाएं पंजाब और अन्य राज्यों से आती हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आभूषण पहनने वाली महिलाओं पर नजर रखती हैं. भीड़भाड़ के चलते अधिकांश महिलाओं को वारदात का तुरंत पता नहीं चलता है, और वे इसे सामान खो जाने की घटना मानती हैं. इससे पुलिस के पास शिकायतें भी नहीं पहुंचतीं. लेकिन हाल ही के कुछ मामलों में स्थानीय लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से गिरोह की कुछ महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा गया है. गिरोह का काम करने का तरीका पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह की तीन से चार महिलाएं एक साथ काम करती हैं. इनमें से एक महिला शिकार की पहचान करती है, जबकि दूसरी महिला चेन झपटती है और तुरंत इसे तीसरी महिला के हाथ में पकड़ा देती है, जो तुरंत भीड़ का फायदा उठाकर वहां से गायब हो जाती है. अगर पुलिस या कोई व्यक्ति उन्हें पकड़ भी ले, तो चोरी का सामान उनके पास नहीं होता और वे आसानी से कानून से बच जाती हैं. हाल ही में सामने आए मामले 25 मई – ज्वालामुखी बस स्टैंड पर एक युवती से बालियां और एक महिला से चेन छीनी गई. 19 जुलाई – पालमपुर में पूर्व सैनिक से छीनाछपटी की घटना. 20 जुलाई – गगल और बनोई में दो महिलाओं से सोने की चेन छीनी गई. 3 नवंबर – कांगड़ा बस स्टैंड पर एक महिला की चेन छीनने का प्रयास किया गया. एसपी कांगड़ा का बयान एसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते कांगड़ा बस स्टैंड पर तीन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा गया है. ये महिलाएं पंजाब की रहने वाली हैं और पहले भी ऐसी वारदातों में संलिप्त पाई गई हैं. पकड़ी गई महिलाओं के नाम सीतो रानी (मानसा), परमजीत कौर और श्याम कौर (मलेर कोटला) हैं. उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस द्वारा सुरक्षा के उपाय कांगड़ा बाजार और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. विशेष गश्त टीमों को लगाया गया है ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके. साथ ही, आम नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस की सलाह है कि भीड़-भाड़ में महिलाएं अपने आभूषण पहनने से परहेज करें और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. Tags: Himachal pradesh news , Kangra News , Local18 इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.