नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं तो दूसरी तरह मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस. दोनों के बीच मुकाबला कांटे का है. आमतौर पर लोगों के बीच चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि किसकी जीत से दुनिया को फायदा होगा. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ही नहीं है बल्कि सैन्य शक्ति में भी वो सबसे आगे है. इसलिए अमेरिका की नीतियों का असर पूरी दुनिया पर होता है. मौजूदा दौर में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और ईरान-इजरायल के बीच आंशिक लड़ाई भी किसी वक्त भयानक रूप ले सकती है. माना ये जा रहा है कि अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो रूस-यूक्रेन का युद्ध तो खत्म हो ही सकता है साथ ही इजरायल-ईरान के बीच संभावित युद्ध पर भी विराम लग जाएगा. ट्रंप खुले तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अमेरिका की भूमिका पर विराम लगाने की बात कर रहे हैं. उनके पिछले कार्यकाल में भी अमेरिका ने ना किसी दूसरे देश पर किसी तरह का कोई अटैक किया और ना ही दो देशों के बीच किसी लड़ाई में हस्तक्षेप करने की कोशिश की. वहीं डेमोक्रेट्स का ज्यादा झुकाव इंटरनेशनल एजेंडा पर है. सो जाहिर है कि कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका नाटो को और मजबूत बनाने की कोशिश करेगा. यानी ना तो रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर कोई विराम लगेगा और ना ही इजरायल-ईरान के बीच हालात सामान्य होंगे. और अगर ये युद्ध ना रुके तो फिर इसकी चिंगारी से तीसरा वर्ल्ड वॉर होने का खतरा भी बढ़ जाएगा भारत के लिए ट्रंप फायदेमंद! जो बाइडेन के राष्ट्रपति रहते अमेरिका कई बार भारत के हितों के खिलाफ एक्शन में दिखा. बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से हटाने में अमेरिका की भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं रह गया है. बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बाइडेन प्रशासन मौन रहा लेकिन ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान खुलकर इसकी चर्चा की. उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ट्रंप अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत के अंदरूनी मामलों में अमेरिका का हस्तक्षेप काफी कम हो सकता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की शह पर कनाडा भी भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है. कमला हैरिस वैसे तो भारतीय मूल की हैं लेकिन उपराष्ट्रपति रहते वो भारत के साथ किसी तरह की कोई भी गर्मजोशी दिखाने से बचती रही हैं. इसलिए उनके राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में कोई सुधार होगा, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं. US Election Result 2024: कमला हैरिस को हरा देंगे डोनाल्ड ट्रंप? राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट पर क्या कह रहा सट्टा बाजार भारत को लेकर अमेरिका बेचैन भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है. ऐसे में दो सबसे ताकतवर देश अमेरिका और चीन इससे बेचैन हैं. अमेरिका भारत के साथ दोस्ती की दुहाई तो देता है लेकिन अंदर ही अंदर वो भारत की बढ़ती ताकत से परेशान भी है. लेकिन फिलहाल उसकी नजर चीन पर भी है और वो भारत को साधकर चीन को रोकना चाहता है. अमेरिका के इस कश्मकश को चीन भी समझता है. सो वो भी धीरे-धीरे भारत के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहा है. मगर वो भी नहीं चाहता की भारत आगे चलकर कोई महाशक्ति बने. भारत भी इन दो महाशक्तियों के बीच जबरदस्त कूटनीतिक रणनीति के दम पर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में भारत भी चाहेगा कि अमेरिका की कमान ऐसे व्यक्ति को मिले जो भारत के रास्ते में कम कांटे बिछाए. Tags: Donald Trump , Kamala Harris , US President , US Presidential Election 2024 सर्दियों में आपका सबसे बड़ा सहारा बनेगा ये सस्ता पत्ता! डायबिटीज होगी कंट्रोल, बस पी लें इसकी चाय की चुस्की फेमस है आलू की चाट, पनीर-ड्राई फ्रूट्स से होती है तैयार, 25 सालों से स्वाद में हिट दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा None
Popular Tags:
Share This Post:
Opinion: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? किसकी जीत से दुनिया को होगा ज्यादा फायदा
November 5, 2024Sharda Sinha Death News : दिल्ली में शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से चल रहा था इलाज
November 5, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
नींबू के पौधों को बचाने का मंत्र, गुंदरिया रोग से निपटने के 5 आसान उपाय
- By Sarkai Info
- November 5, 2024
Featured News
अब इस कागज के आधार पर मिलेगी खाद, कालाबाजारी पर ऐसे लगेगी लगाम
- By Sarkai Info
- November 5, 2024
Latest From This Week
भैया गए थे घूमने तो देखकर आए आइडिया, ऑटो में खोल लिया चाट-पुचका का स्टॉल, खूब चल रहा
NEWS
- by Sarkai Info
- November 5, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.