NEWS

बिहार का टार्जन! उसेन बोल्ट की रफ्तार को देता है टक्कर, फिटनेस के आगे 'जॉन सीना' भी फेल, युवाओं का बने आइकॉन

पश्चिम चम्पारण. आज हम आपको बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आजकल सुर्खियों में छाया हुआ है. कोई उसे टार्जन कहता है, तो कोई बिहार का उसेन बोल्ट! आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां एक आम व्यक्ति 100 सपाटे लगाने में भी पानी फेर देता है. वहीं, बिहार का यह युवा हर दिन 3000 सपाटे और 2000 स्कॉट बेहद आसानी से लगा लेता है. कहानी अभी यहीं खत्म नहीं होती है, जिले के बगहा 01 प्रखंड के पाकड़ गांव का रहने वाला राजा यादव (बिहार का टार्जन) हर दिन औसतन 20 किलोमीटर की दौड़ भी हंसते खेलते पूरी कर लेता है. राजा की फिटनेस और दिमाग को घुमा देने वाली स्टैमिना से प्रभावित होकर देश के अनगिनत युवाओं ने उसे अपना इंस्पिरेशन मान रखा है. चलिए हम आपको बिहार के इस उसेन बोल्ट की पूरी कहानी बताते हैं. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा 01 प्रखंड के अंतर्गत आने वाले एक बेहद ही छोटे गांव पाकड़ का रहने वाला राजा यादव, अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपनी आश्चर्यजनक क्षमता और अद्भुत प्रदर्शन की वजह से राजा ने महज 25 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है. देश के कोने-कोने में आज उन्हें बिहार के टार्जन के रूप में जाना जाता है. लोकल 18 से बात करते हुए वे बताते हैं कि बिहार के टार्जन के रूप उन्हें पहचान उस समय मिली, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो डालनी शुरू की. अद्भुत कारनामों से भरा है राजा का जीवन बता दें कि वीडियो में कभी वो रस्सियों के सहारे 50 फीट ऊंचे छत पर चढ़ते हैं, तो कभी दोनों हाथ के बल झुककर लंबी दूरी तय करते. इतना ही नहीं, जहां हम और आप थोड़ी दूरी तक दौड़ने के बाद बुरी तरह से हांफने लगते है, वहीं राजा सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार को लंबी दूरी तक पछाड़ते हुए नजर आते हैं. उनकी इस शानदार क्षमता को देखते हुए लोगों ने उन्हें टार्जन का तमगा देना शुरू कर दिया. भारतीय थल सेना में जाने का था सपना बकौल राजा, बचपन से उनका सपना भारतीय थल सेना में जाने का था. मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करते हुए उन्होंने इंडियन आर्मी में जाने हेतु खुद को तैयार करना भी शुरू कर दिया. वो हर दिन सुबह 4 बजे उठकर 20 से 25 किलोमीटर की दौड़ लगाते थे. इसके बाद पुल-अप, पुश-अप और अन्य एक्सरसाइज पूरी कर खेती में पिता का हाथ बटाते थे. गौर करने वाली बात यह है कि समय आने पर उन्होंने थल सेना के लिए करीब 5 बार फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास किया, लेकिन लिखित परीक्षा नहीं निकलने की वजह से वो अपने सपने को पूरा करने में चूक गए. 11.05 सेकंड में पूरी कर लेते हैं 100 मीटर की दौड़ बहरहाल, राजा ने अपनी कहानी आगे बढ़ाई और शॉर्ट रेसर (100 मीटर की दौड़) के रूप में खुद को पहचान दिलाने की जिद में लग गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में राजा 100 मीटर की दौड़ को महज 11.05 सेकंड में पूरा हर लेते हैं. अब उनका सपना खुद को दुनिया के सबसे तेज शॉर्ट रेसर के रूप में पहचान दिलाना है. खास बात यह है कि राजा ने किसी समय में दुनिया के सबसे तेज शॉर्ट रेसर रह चुके उसेन बोल्ट को अपना प्रेरणा स्रोत बताया है. Tags: Bihar News , Bihar viral news , Champaran news , Local18 दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.