NEWS

अब मोहल्लों में ही मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, आजमगढ़ में खुलने लगे ये 'मंदिर'

आजमगढ़: जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार नई-नई सुविधा और व्यवस्थाएं चलाई जा रही हैं. इसके तहत लोगों को अब उनके मोहल्ले में ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. शहर वासियों को उनके मोहल्ले में ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मिल सके इसके लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत होने जा रही है. इस व्यवस्था के अंतर्गत छोटे-छोटे इलाज के लिए अब मंडलीय अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए मोहल्ले में ही इलाज की व्यवस्था उपलब्ध होगी. आरोग्य मंदिर में मिलेगी याह सुविधाएं शहर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. पहले से तीन स्थान पर इसकी सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. इसके साथ ही जनपद में 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अपग्रेड किया जाना है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवती महिलाओं, शिशु और नवजात के स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था उपलब्ध होगी. इसके साथ ही मरीजों को भी ओपीडी की व्यवस्था मिलेगी. शहर के नरौली और कोर्ट मोहल्ले में दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे, दोनों स्थानों पर किराए के भवन में इसका संचालन किया जाएगा. गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशु की भी होगी देखभाल शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को उनके घर के नजदीक बेहतर इलाज के लिए गांव और कस्बे में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवती एवं शिशु व नवजात बच्चों की देखभाल एवं उपचार की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोग का प्रबंध गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग और ओपीडी आदि सेवाएं दी जाएगी। जिले में 498 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो रहे संचालित पहले चरण में जनपद के 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अपग्रेड किया जाएगा, यहां सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के आसपास व बेहतर उपचार मिल सके। एवं प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल भाग कर जाने की जरूरत ना पड़े। सीएमओ आजमगढ़ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 498 आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं। शहर क्षेत्र के नरौली और कोट मोहल्ले में किराए के भवन में दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन जल्द शुरू होगा। तैयारी पूरी हो गई है आवश्यक सामान को बाहर से मंगाया जा रहा है। सारी व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद जल्द ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन शुरू हो सकेगा। Tags: Azamgarh news , Local18 दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.