NEWS

चलती ट्रेन में TTE ने यात्री से की ऐसी हरकत, मच गया बवाल, रेलवे ने अब ले लिया एक्शन

मुंबई. ट्रेन में कई बार टीटीआई कुछ यात्रियों से ऐसे पेश आते हैं, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता. मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामना आया है, जहां एक यात्री के साथ टीटीई की बदसुलूकी को लेकर खूब बवाल मच गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि पश्चिम रेलवे ने उस टीटीई के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उस यात्री ने टीटीई से मराठी में बात करने के लिए कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. बाद में टीटीई ने उस यात्री से एक माफीनामा लिखवाया. उन्होंने बताया कि माफीनामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कुछ यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद टीटीई के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह घटना नालासोपारा स्टेशन पर तीन नवंबर को हुई, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में टीटीई राकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘सभी यात्री, चाहे उनका धर्म, भाषा या क्षेत्र कुछ भी हो, हमारे लिए समान हैं. उन्हें बेहतरीन सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. मामले की गहन जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’ अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर कथित माफीनामा सोमवार को सामने आने के बाद करीब 70 से 80 यात्रियों ने नालासोपारा स्टेशन पर एक विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों के अनुसार, टीटीई ने यात्री अमित पाटिल और उनकी पत्नी से लोकल ट्रेन टिकट दिखाने के लिए कहा था, जिसके बाद दंपति ने टीटीई से कहा कि उन्हें हिंदी समझ नहीं आती, इसलिए वह मराठी में बात करें. इसके बाद उनके बीच एक बहस शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि टीटीई इसके बाद दंपति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के ऑफिस ले गया, जहां पाटिल ने दावा किया कि अधिकारी ने उन्हें धमकाया और उनसे माफीनामा लिखवाया. पश्चिम रेलवे ने एक बयान जारी करके सभी भाषाओं और यात्रियों का सम्मान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसमें कहा गया, ‘पश्चिम रेलवे देशभर में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का सम्मान करता है तथा अपने यात्रियों की विविधता को महत्व देता है तथा विविधता में एकता पर अडिग है.’ Tags: Indian railway , Mumbai Local train इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.