NEWS

देर न हो जाए कहीं देर... झारखंड चुनाव से राहुल गांधी की दूरी पर अपने ही उठा रहे सवाल, आखिर कहां हैं 'कांग्रेस के युवराज'

रांची. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर अब सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर सवालों की बौछार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी दो सभाओं में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सोरेन और राहुल गांधी को जमकर घेर चुके हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, बीजेपी नेताओं के इस प्रहार का जवाब अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से नहीं मिल रहा है. क्योंकि, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अभी तक झारखंड में एक भी सभा नहीं हुई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता भी राहुल और प्रियंका के चुनाव प्रचार नहीं करने से मायूस नजर आने लगे हैं. हालांकि, प्रियंका गांधी का झारखंड में सभा करने की सारी संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि वह खुद भी वायनाड लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अभी कुछ दिन पहले वायनाड में ही थे. लेकिन, राहुल जब प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकते हैं तो झारखंड चुनाव से दूरी कई सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का आ गया जवाब कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम होने के बावजूद अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं आने पर बीजेपी ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. झारखंड बीजेपी प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैंने झारखण्ड के लिए कांग्रेस के प्रचारकों की सूची देखी. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक एक भी शीर्ष नेता झारखण्ड में प्रचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन,कांग्रेस के जितने भी स्टार प्रचारकों के नाम हैं कोई झारखंड नहीं आ रहा है. उन सबों को पता है कि कोई अच्छा सभा होगा ही नहीं.’ राहुल गांधी इन सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में राज्य में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन, बीजेपी को छोड़ कर बाकी सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अभी तक झारखंड चुनाव से दूरी बना रखे हैं. खासकर इंडिया गठबंधन में शामिल और झारखंड में चुनाव लड़ने वाली पार्टियां कांग्रेस और आरजेडी के बड़े नेता अभी तक झारखंड चुनाव से गायब नजर आ रहे हैं. हिमंता और राहुल गांधी फिर आमने-सामने हालांकि, बीजेपी के सवाल पूछने के बाद अब राहुल गांधी का झारखंड में सभा की तारीख सामने आ गया है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की 8 नवंबर को सिमडेगा और लोहरदगा में सभा होने वाली है. राहुल 9 नवंबर को डालटनगंज और हजारीबाग में सभाएं होंगी. वहीं, प्रियंका गांधी की सभा का अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं हुआ है. झारखंड में ‘साजन’ नहीं… ‘सजनी’ की डिमांड ज्यादा, दोनों मिलकर क्या BJP का कैलकुलेशन देंगे बिगाड़? Tags: Jharkhand election 2024 , Rahul gandhi दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.