NEWS

Maharashtra Chunav: अमित ठाकरे ने किनके कहने पर माहिम से चुनाव लड़ने का किया फैसला? उद्धव-आदित्‍य पर कह दी बड़ी बात

मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की घड़ी करीब आ चुकी है. एक पखवाड़े में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कई दिग्‍गज नेताओं के उत्‍तराधिकारी भी चुनावी मैदान में अपना भाग्‍य आजमाने उतरे हैं. महाराष्‍ट्र नवनिर्मण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी पहली बार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. वह माहिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. यह सीट हाई-प्रोफाइल बन चुकी है. दरअसल, यहां से अमित के चाचा उद्धव ठाकरे की पार्टी से भी उम्‍मीदवार मैदान में हैं. दूसरी तरफ, महायुति में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने भी यहां से प्रत्‍याशी उतार रखा है. इसे देखते हुए माहिम सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्‍प हो चुका है. इस बीच, अमित ठाकरे ने बताया कि आखिरकार वह किनके कहने पर माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ने की ठानी? अमित ठाकरे ने कहा, ‘यह बात सही है कि मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं. भरोसा है…कॉन्फिडेंट हूं कि माहिम सीट से जीतूंगा. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेरे पिता राज ठाकरे ने लोगों के ल‍िए जो काम किया, उसको आगे बढ़ाऊंगा. मुझे साफ राजनीति करनी है, लोगों के काम करना है. मुझे लोगों के लिए राजनीति करनी है.’ अमित ठाकरे ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्‍होंने किनकी सलाह पर माहिम से पहला चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पिता (राज ठाकरे) ने यह तह किया था कि मुझे चुनाव लड़ना और माहिम सीट से लड़ना है…ये सारे फैसले उनके थे.’ ‘मैं कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार’ अमित ठाकरे ने आगे कहा कि यदि उनके पिता राज ठाकरे बोलते तो वह भांडुप, भिवंडी…कहीं से भी भी चुनाव लड़ने को तैयार थे. बता दें कि माहिम सीट से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी महेश सावंत को उतारा है. अभी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. अगर शिंदे की पार्टी अपने प्रत्‍याशी को मैदान से नहीं हटाती है तो इस सीट पर ट्राएंगुलर फाइट हेने के आसार हैं. लोकसभा चुनावों में जब राज ठाकरे ने पीएम मोदी को बिना शर्त समर्थन दिया था तब उन्होंने शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए भी कल्याण के साथ ठाणे में सभा की थी. ठाणे में मनसे का प्रभाव माना जाता है. ‘उद्धव और आदित्‍य ठाकरे पर मुझे…’ अमित ठाकरे ने कहा कि उत्तर भारतीयों को लेकर सिर्फ उनकी पार्टी और मेरे पिता की एक इमेज बन दी गई है. वह किसी के खिलाफ नहीं हैं. बस उनका यह मानना है कि जो जिस प्रदेश में है, पहले उनको उनका हक मिले और इसमें कुछ गलत नहीं है. अगर महाराष्ट्र में मराठियों को पहले नौकरी नहीं मिलेगी और उनका हक दूसरों को मिलेगा वो भी ग़लत है. साथ ही कहा कि हमारी राजनीति मराठी मनुष्य और हिंदुत्व पर है और रहेगी. चाचा उद्धव और भाई आदित्‍य पर उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इन पर कुछ नहीं बोलना है. मैं माहिम से चुनाव लड़ रहा हूं और मैं सिर्फ माहिम और अपनी पार्टी के बारे में बात करूंगा. सदा सार्वणकर और महेश सावंत भी माहिम से चुनाव लड़ रहे हैं, सबको हक है लड़ने का, पर उन सबको सोचना चाहिए. अमित की पत्‍नी मिताली कहा कि उनके पति अमित एक यांग लीडर हैं और लोगों को सपोर्ट करना चाहिए. Tags: Maharashtra election 2024 , Maharashtra Elections , National News दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.