NEWS

‘स्विट्जरलैंड’ तक चलेगी ट्रेन! इसलिए भारतीय रेलवे ने लिया इतना बड़ा फैसला, आप जल्‍द कर सकेंगे इससे सफर

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने जम्‍मू को अलग डिवीजन बना दिया है. यह डिवीजन उत्‍तर रेलवे का छठवां डिवीजन है, अभी तक घाटी का यह एरिया फिरोजपुर डिवीजन से कवर होता है, लेकिन अब पूरी घाटी जम्‍मू डिवीजन से कवर की जाएगी. इस डिवीजन में केवल 742 किमी. लंबी रेल लाइन है. इतना छोटा डिवीजन बनाने के लिए पीछे भारतीय रेलवे की वजह ‘स्विट्जरलैंड’ तक ट्रेन चलाने की है. जल्‍द ही आप ट्रेन से यहां तक सफर कर सकेंगे. जी, हां जब घाटी में ट्रेन चलती है तो ‘स्विट्जरलैंड’ जैसा नजारा होता है. तमाम लोग लाखों रुपये खर्च कर बर्फबारी के बीच ट्रेन में बैठकर सफर का आनंद उठाने ‘स्विट्जरलैंड’ जाते हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों को ‘स्विट्जरलैंड’ जाने की जरूरत नहीं होगी. जल्‍द ही पूरे देश में कहीं से भी ट्रेन से घाटी पहुंचा जा सकेगा और विस्‍टाडोम जैसी ऊपर से पारदर्शी ट्रेनों में सफर का मजा लिया जा सकेगा. इतना छोटा डिवीजन बनाने की यही सबसे बड़ी वजह रही है. ट्रेन टिकट के लिए आपको विंडो में नहीं लगानी होगी लाइन, बसों जैसी होगी व्‍यवस्‍था, रेल कर्मी घूम-घूम कर देगा डिवीजन बनने से ये होगा फायदा उत्‍तर रेलवे के जीएम अशोक वर्मा के अनुसार जब घाटी तक रेल लाइन चालू हो जाएगी तो और ट्रेन चलाने की जरूरत होगी. डिवीजन बनने के बाद जम्‍मू से पूरी घाटी ट्रेनों का संचालन करना आसान होगा. अभी फिरोजपुर डिवीजन से पूरी घाटी रेल नेटवर्क कवर होता है. उन्‍होंने बताया कि फिरोजपुर डिवीजन एक कोने में पड़ता है. घाटी में नई रेल लाइन का सर्वे करना हो या स्‍थानीय लोगों की कोई समस्‍या होती है. दोनों को परेशानी होती थी. रेलवे अधिकारी और स्‍थानीय लोगों को काफी लंबा सफर कर जाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जम्‍मू में बैठकर आसानी से घाटी का पूरा रेल नेटवर्क कवर किया जा सकेगा और नई नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. यहां पर जल्‍द पहुंचेगी ट्रेन उन्‍होंने बताया कि जल्‍द ही कटरा से संगलदान के बीच रेल लाइन शुरू होने वाली है. इसके बाद देश के स्विट्जरलैंड घूमने के लिए काफी संख्‍या में लोग ट्रेन से घाटी पहुंचेंगे. इसके लिए नई ट्रेनों और मालगाड़ी को चलाने के लिए प्‍लानिंग करने में जम्‍मू डिवीजन बनने के बाद फायदा होगा. Tags: Indian railway , Indian Railway news , Jammu and kashmir ‘कूली’ नहीं, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की भी जान पर खेलकर पूरी की शूटिंग, रिलीज होते ही थिएटर्स में मचा था तहलका Tandoori Momo: जमशेदपुर की खाओ गली तंदूरी मोमोज प्रेमियों का स्वर्ग, एक बार चख लिया स्वाद तो बार-बार आने का करेगा मन 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.