रीवा. रीवा में आज से ठंड का दूसरा दौर देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने और हवाओं का रुख उत्तरी होने पर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. फिर कड़ाके की ठंड़ पड़ना शुरू हो जाएगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, रीवा संभाग में सुबह और रात के समय कोहर का प्रभाव काफी रहेगा. रीवा में मंगलवार को घने कोहरे का प्रभाव सुबह बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं वातावरण में नमी 100% तक दर्ज की जा सकती है. सोमवार को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रह गई थी. 50 मीटर से ज्यादा दूर की चीज नजर नहीं आ रही थी. कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल रीवा में रविवार सुबह का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री नोट किया गया था, लेकिन रविवार को कोहरे का प्रभाव सोमवार और मंगलवार की अपेक्षा बेहद कम रहा था. जहां कोहरे की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3% तक की गिरावट हो सकती है. ठंड और कोहरे के जबरदस्त प्रभाव के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 15 जनवरी तक अच्छी-खासी ठंड मौसम विभाग के मुताबिक रीवा में 15 जनवरी तक अच्छी-खासी ठंड पड़ने की संभावना है. कोहरे का प्रभाव भी बना रहेगा. वहीं अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. बादलों का थोड़ा-बहुत असर देखने को मिल सकता है. कभी मौसम शुष्क तो कभी कोहरे का प्रभाव रहेगा. किसानों के लिए सलाह रीवा के कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक आर पी जोशी ने बताया कि जिले में अभी फसलों की स्थिति अच्छी है. वर्तमान की स्थिति में फसलों को नुकसान नहीं है. कुछ समय बाद किसानों को 4 किलो प्रति एकड़ की दर से शाम के समय यूरिया का छिड़काव अपने में खेतों में करना होगा, जिससे फसलें काफी अच्छी हो जाएंगी. फसल को पाले से बचाने के लिए किसान भाई अलाव का सहारा ले सकते हैं. Tags: Latest hindi news , Local18 , Mp news , Rewa News , Winter season Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.