आजमगढ़: ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खेतों में लगी हुई फसलों पर पाले का खतरा भी लगातार बना हुआ है. गिरते तापमान के चलते सब्जियों की कई फैसलें खराब हो रही हैं या फिर उनमें तरह-तरह के रोग लग रहे हैं. जिन किसानों ने अपने खेतों में बैंगन की फसल लगाई हुई है और गिरते तापमान एवं पाले के चलते फलियों में सिकुड़न आ रही है तो मतलब ये है कि फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसका उपयोग करते हुए आप अपने बैंगन की फसल को सुरक्षित कर सकते हैं और अपने पैसे और मेहनत दोनों को बचा सकते हैं. कृषि एक्सपर्ट ने दिया यह सुझाव आजमगढ़ कोटवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश ने लोकल18 से बातचीत करते हुए बताया कि खेतों में लगाई गई बैंगन की फसल दिन प्रतिदिन गिरते तापमान के कारण खराब हो रही है. ऐसे में अगर किसान अपनी फसल की सुरक्षा पाले और ओस से करना चाहते हैं तो वे फसलों पर तापमान के प्रभाव को काम करते हुए इसे खराब होने से बचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बैंगन की फसल गिरते तापमान की वजह से सिकुड़ने लगती है. यह सिकुड़न कभी कबार समय के साथ और सूर्य की रोशनी पड़ने के बाद सही हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह सिकुड़न फसल के खराब होने का कारण बनती है. तापमान नियंत्रित करना बेहद आवश्यक बैंगन की फलियों पर होने वाली इस सिकुड़न से बचाव के लिए किसान भाइयों को चाहिए कि वे अपने खेत में सर्दी के मौसम में कम से कम सिंचाई करें. ऐसे में फलियों में सिकुड़न की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपने खेत के आसपास धुंआ करते हुए भी तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है. इससे फसल पर पाले का खतरा कम हो सकेगा और फसल खराब होने से बच सकेगी. सिंचाई करने से हो सकता है खतरा अधिक ठंड के कारण फसलों को तापमान नियंत्रित करते हुए ही पाले के खतरे से बचाया जा सकता है. इसके अलावा सुबह ओस गिरने के कारण फसल में पर्याप्त नमी रहती है तो ऐसे में किसान भाइयों को चाहिए कि वे अपने बैंगन की फसल में सिंचाई करना कुछ समय के लिए बंद कर दें. इससे फसल की सिकुड़न की समस्या को दूर किया जा सकता है. Tags: Agriculture , Azamgarh news , Local18 , uttar pradesh 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.