चंदौली: जिले के मुगलसराय से मानवीय संवेदना की अच्छी खबर सामने आई है. अपने कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. चंदौली पुलिस की डायल 112 पुलिस ने मानवीय संवेदना दिखाई है. कड़ाके की ठंड में लावारिस गाय की मदद के लिए न सिर्फ घंटों लगे रहे, बल्कि झाड़ियों में प्रसव के दौरान लावारिस गाय और उसके बछड़े की जान बचाई. पशु प्रेम और संवेदना को लेकर डायल 112 पुलिस के 2 सिपाहियों की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. कड़ाके की पड़ रही है ठंड दरअसल, पूरे प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहरी और कोहरे का कहर जारी है. ऐसे में इन दिनों छुट्टा जानवरों की जान पर बन आई है. इस बीच चंदौली के मुगलसराय में ऐसा मामला सामने आया, जहां एक गर्भवती गौ माता का प्रसव होने लगा. घंटों ठंड में परेशान गौ माता को देखकर इमरान नाम के स्थानीय युवक को जब कुछ नहीं सुझा, तो उसने पुलिस के डायल 112 नंबर पर फोन कर मदद मांगी. क्राइम कंट्रोल के लिए बनाई गई पुलिस के इस विंग ने 112 की पुलिस से चंदौली की 3123 नंबर को यह टास्क एलाट किया. लोग पुलिस को दे रहे हैं धन्यवाद वहीं, डायल 112 नंबर की इस गाड़ी से अरविंद यादव और अमित राय मौके पर पहुंचे और फिर शुरू हुई इस गाय और उसके बछड़े को बचाने की मुहिम. डायल 112 नंबर पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद आम लोगों के सहयोग से न सिर्फ गाय का प्रसव कराया, बल्कि उनकी जान भी बचाई. इस दौरान इन दोनों ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर डॉक्टर और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया. इन दोनों पुलिसकर्मियों ने 112 नंबर की गाड़ी की लाइट भी जलाए रखी. साथ ही, अलाव जला कर तबतक खड़े रहे, जबतक कि गाय बछड़े को सुरक्षित स्थान पर नहीं भेजवा दिया गया. पुलिस की मानवीय संवेदना की चारों तरफ चर्चा हो रही है. लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे है. उचित इनाम की हुई घोषणा पूरे घटना क्रम का संज्ञान चंदौली पुलिस के आलाधिकारियों ने भी ली है. उन्होंने 112 के इन दोनों सिपाहियों की प्रशंसा करते हुए उचित इनाम की घोषणा भी है. वहीं, मुगलसराय सीओ ने कहा कि नागरिकों तक जल्द से जल्द पुलिस की मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. Tags: Local18 Tandoori Momo: जमशेदपुर की खाओ गली तंदूरी मोमोज प्रेमियों का स्वर्ग, एक बार चख लिया स्वाद तो बार-बार आने का करेगा मन 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.