NEWS

Rajasthan AQI Report: राजस्थान में प्रदूषण का कहर जारी, पाली सबसे प्रदूषित, माउंट आबू की हवा साफ, जानिए आपने शहर का AQI

राजस्थान की हवा में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. कल राज्य के अधिकांश शहरों की AQI को Unhealth (खराब हवा) की श्रेणी में डाला था, इसके बाद आज प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार आया है. मौसम विभाग ने आज राज्य की हवा को Poor (कम खराब हवा) की श्रेणी में डाला है.यह स्थिति अच्छी नहीं है. राज्य के अधिकांश शहरों की AQI स्थिति ठीक नहीं है. आज राजस्थान का ऑल ओवर लाइव AQI 139 दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ जिलों की एयर क्वालिटी बहुत खराब है. सभी शहरों की लाइव AQI 100 से अधिक दर्ज की गई है. ग्राफ में सबसे अधिक AQI पाली में 176 दर्ज किया गया है. जो बहुत खराब स्थिति में है, वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा आज साफ नहीं है, यहां पर 150 AQI दर्ज की गई है, लेकिन कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार आया है. इन शहरों की हवा सबसे खराब विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के अधिकांश शहरों का AQI 100 से ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा में 154, भिवाड़ी में 155, बीकानेर में 153, चित्तौड़गढ़ में 158, गंगानगर में 154, पाली में 176, पुष्कर में 156, सीकर में 155 और टोंक में 151 AQI दर्ज की गई है. इन शहरों की हवा अनहेल्दी है. इसके अलावा विभाग ने चूरू में 142 जयपुर में 150 जोधपुर में 147 कोटा में 176 उदयपुर में 142 AQI दर्ज की गई है, यह हवा की काम खराब स्थिति है. इसके अलावा सबसे कम AQI माउंट आबू में 90, जैसलमेर में 82, जालौर में 93 और फलोदी में 91 दर्ज की गई है, इन शहरों की हवा सबसे अच्छी है. जानिए अधिक AQI से खतरा क्यों मौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. Tags: Jaipur news , Latest hindi news , Local18 , Rajasthan news Tandoori Momo: जमशेदपुर की खाओ गली तंदूरी मोमोज प्रेमियों का स्वर्ग, एक बार चख लिया स्वाद तो बार-बार आने का करेगा मन 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.