NEWS

कभी पीठ पर बच्चे को लेकर घर-घर बेचती थीं साड़ी, आज रांची में 5 दुकानों की मालकिन, कमाई चौंका देगी

रांची. कहते हैं अगर आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करें तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. वह सफलता लंबे समय तक टिकती भी है. झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली आरती की कहानी भी एक ऐसी ही सफलता से जुड़ी है. इनके हालत कभी ऐसे थे कि पीठ पर बच्चा लेकर घर खर्च के लिए साड़ी बेचती थीं. लेकिन आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. आरती ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि एक समय था जब हमारे घर में काफी ज्यादा कर्ज था. सबसे पहले तो हमने कर्ज उतारा और उसके लिए हमने साड़ी का बिजनेस शुरू किया. साड़ी को लेकर हमें अच्छी समझ थी और हम हमारा गांव भी राजस्थान में है. वहां की महिला एक से बढ़कर एक खूबसूरत साड़ी बनाती हैं, तो हमने सोचा क्यों न उन्हीं साड़ियों के साथ कुछ किया जाए. साड़ी का शुरू किया बिजनेस साड़ी का बिजनेस शुरू किया और फिर धीरे-धीरे काम चल पड़ा. पहले तो लोगों को दिखाने के लिए हम घर-घर जाते थे, एक साल का बच्चा होता था तो पीठ पर लाद लेते थे और घर-घर जाकर साड़ी बेचते थे. फिर पैसा जमा हुआ तो एक छोटी दुकान ले ली. लोगों को हमारी साड़ी इतनी पसंद आई कि आज रांची के अपर बाजार में हमारी पांच शॉप खुल चुकी हैं. अब सिर्फ साड़ी नहीं.. आज सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि, लहंगे, कुर्ती, खासतौर पर सेलिब्रिटी डिजाइनर कुर्ती हम रखा करते हैं. ये वैरायटी आपको पूरी रांची में और कहीं नहीं मिलेगी. बड़े-बड़े डिजाइनर कुर्ती का डुप्लीकेट यहां मिलेगा. यहां बहुत से डिजाइन में साड़ी में भी खासतौर पर जयपुरिया साड़ी सिल्क साड़ी, दुल्हन साड़ी, शिफॉन जैसी साड़ी चाहेंगे वैसी यहां मिलेगी. क्वालिटी के साथ समझौता नहीं आगे बताया, हमारी जो सबसे बड़ी बात है कि हम कभी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करते. क्योंकि, हमें पता है कि हमारे पास जो 90% कस्टमर होते हैं, वह सब दोबारा आते हैं. एक बार जो खरीद लेते हैं, फिर वह कहीं और नहीं जाते. आज महीने में आराम से 2 से ₹3 लाख की कमाई हो जाती है. आज हमारे घर के सारे बच्चे बड़े स्कूल में पढ़ते हैं. स्ट्रगल तो किया, लेकिन देर से ही सही सफलता भी मिली. परिवार का भी खूब सपोर्ट मिला आरती बताती हैं, आसान नहीं होता दिन भर साड़ी बेचो, फिर घर आकर खाना बनाओ, फिर बच्चों की भी देखभाल करो. स्ट्रगल तो था, पति भी बहुत सहयोग किया करते थे. वह भी साड़ी का ही बिजनेस करते हैं. सास-ससुर ने भी बहुत सहयोग किया. आज उनके सहयोग के कारण यह सारी चीज संभव हो पाई है. जब हम लोग बाहर साड़ी बेचने जाते हैं तो सास-ससुर घर में बच्चों को देखा करते थे. आरती की शॉप अपर बाजार की रंगरेज गली में पहनावा नाम से है. Tags: Business ideas , Local18 , Ranchi news , Womens Success Story Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.