NEWS

6600 KM से उदयपुर घूमने आया कपल, फिर कुछ हुआ ऐसा, पत्नी पहुंची एंबेंसी, सच जान हिल गए अफसर

उदयपुर. उदयपुर में विदेशी सैलानी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. फ्रांसीसी पत्नी ने अपने पति का हिंदू रीति-रिवाज से उदयपुर में अंतिम संस्कार किया. जानकारी के मुताबिक, उदयपुर अपनी पत्नी के साथ फ्रांस के लोटस से घूमने आए पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस की उदयपुर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी लॉरेंस के साथ 3 अक्टूबर को उदयपुर घूमने आए थे. उसके बाद से हवाला रोड स्थित विला हेला कृष्णा रेंज में रुके हुए थे. 30 नवंबर को अचानक 73 वर्षीय जेनिटर की तबीयत खराब हो गई. उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जेनिटर का निधन हो गया. पुलिस ने शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. फ्रांसीसी दूतावास को भी सूचना दी गई. कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को जेनिटर का शव उनकी पत्नी लॉरेंस को सौंप दिया गया. उनकी पत्नी लॉरेंस ने बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों से संपर्क किया. हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधि ने पूरे विधि-विधान के साथ फ्रांसीसी पर्यटक के शव का अंतिम संस्कार रानी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया. बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार के कार्य को पूरा करने में हर संभव सहयोग किया. फ्रांसीसी पर्यटक की यह पहले से इच्छा थी कि जब वह इस दुनिया को अलविदा कह तो उसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाए. बार-बार UAE जाते थे 5 युवक, कमाए 190 करोड़, पुलिस को लगी भनक, तरीका जान रह गई दंग लॉरेंस ने कहा- ‘पति की यही इच्छा थी कि अगर वे जिंदा ना रहे तो हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाए.’ लॉरेंस ने बच्चों और फ्रांस एम्बेसी से पति का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से करने की अनुमति मांगी. मंगलवार को शव यात्रा निकाली गई. पत्नी लॉरेंस ने अर्थी को कंधा दिया और सबके साथ ‘राम नाम सत्य है..’का जाप भी किया. फिर अपने पति की चिता को अग्नि दी. रोते हुए हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी. Tags: Bizarre news , Rajasthan news , Udaipur news , Weird news Farmers Protest for Water Supply: पानी के लिए जालौर के किसानों का उग्र प्रदर्शन, लगातार 16वें दिन भी धरना जारी, आंदोलन में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.