धर्मशाला: देश के युवा स्टार्टअप से अपनी किस्मत बदल रहे हैं, लेकिन हिमाचल के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रीस्टार्ट करके गांव की दशा ही बदल दी. यही नहीं, उनकी कमाई अब 4-5 लाख रुपये महीना है. पूर्व प्रधानाचार्य ने मिसाल पेश की है. हिमाचल में कांगड़ा जिले की पंचायत तरखाकड़ में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत प्रिंसिपल देशराज ने सरकार की सोलर ऊर्जा नीति के तहत अक्षय उर्जा पर आधारित प्रोजेक्ट स्थापित किया. इस प्रोजेक्ट के जरिए 4-5 लाख रुपये प्रतिमाह आमदनी का नया जरिया बनाया है. 1000 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट 50 कनाल जमीन लीज पर लेकर स्थापित किया गया है. सेवानिवृत प्रिंसिपल देश राज का कहना है कि उनके मन में हमेशा से ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुछ करने का सपना था. सेवानिवृति के बाद उन्होंने इसी सपने को साकार करने के लिए अप्रैल 2024 में सलोल के तरखाकड़ में सोलर पावर प्लांट लगाया. भूमि मालिकों की भी कमाई देश राज ने बताया, सरकार की सोलर पावर पॉलिसी के तहत उन्होंने सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्हें 1000 केवी का सोलर प्लांट मिला. सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए खाली पड़ी भूमि थी, जहां पशुओं तथा जंगली जानवरों के कारण खेती भी घाटे का सौदा थी. इसके चलते ही उन्होंने 50 कनाल जमीन लीज पर ली और इसके एवज में लीज मनी से प्रतिवर्ष तीन लाख भूमि मालिकों को भी मिल रहा है. बढ़िया बिजली उत्पादन पूर्व प्रधानाचार्य ने आगे बताया, सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय स्रोत है. ये प्लांट पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सुरक्षित है. सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने में भी कम समय लगता है तथा इससे तैयार विद्युत का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है. इस प्लांट में अच्छा विद्युत उत्पादन हो रहा है. गर्मियों में कुल उत्पादन 90 प्रतिशत से 95 प्रतिशत, जबकि सर्दियों में 60 प्रतिशत तक का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से 50 से 55 लाख रुपये प्रतिवर्ष आमदनी का अनुमान है. सरकार कर रही लोगों का सहयोग उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा, सरकार की सोलर पॉलिसी के तहत कांगड़ा में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसमें विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश हैं कि सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के इच्छुक लोगों का सकारात्मक सहयोग सुनिश्चित करें. सोलर ऊर्जा प्लांट में उत्पादित होने वाली बिजली को भी विद्युत विभाग के माध्यम से खरीदा जा रहा है, ताकि सोलर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने वालों को लाभ मिल सके. सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के साधन भी मिले. परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर ने कहा कि सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं. Tags: Kangra News , Local18 , Solar power plant , Success Story Farmers Protest for Water Supply: पानी के लिए जालौर के किसानों का उग्र प्रदर्शन, लगातार 16वें दिन भी धरना जारी, आंदोलन में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.