NEWS

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana : गजब की है सरकार की ये स्कीम! 20 रुपए में 2 लाख तक का बीमा, ऐसे उठाएं लाभ

जहानाबाद : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी. इस योजना के तहत 2 लाख रुपए जीवन और दुर्घटना बीमा कवरेज मिलती है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए है, जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए राशि 20 रुपए है. यह योजना गरीब और सुविधा से वंचित वर्ग के लिए विशेष रूप से लाभकारी है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दुर्घटना बीमा प्रदान करती है, जिसमें आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता को कवर किया जा रहा है. यह एक साल का कवर होगा, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है. आकस्मिक मौत और विकलांगता के मामले में नॉमिनी को ₹2,00,000 का लाभ मिलेगा. वहीं, दुर्घटना में एक आंख गंवाने, एक हाथ और एक पैर खोने पर एक लाख रुपए मिलते हैं. पात्रता और लाभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तहत 18 से 70 साल के वैसे व्यक्ति, जिनका बैंक या डाकघर में खाता हो, बैंक या डाकघर के माध्यम से योजना हेतु आवेदन जमा करते हुए प्रीमियम का भुगतान कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. प्रति व्यक्ति किसी एक बैंक खाता के माध्यम से ही योजना से लाभ मिलेगा. बीमा लाभ का समय अवधि 1 जून से लेकर 31 मई तक का होगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यह योजना किसी भी कारण से मृत्यु के लिए जीवन बीमा रक्षा देने वाली एक बीमा योजना है. यह भी 1 साल कवर करता है, जो वार्षिक प्रीमियम के एवज में मिलता है, जिसका हर साल नवीनीकरण किया जा सकता है. बैंकों या डाकघर के माध्यम से 18 से 50 वर्ष तक के आयु वर्ग के खाताधारक इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र हैं. इस योजना में किसी भी कारण से सदस्य की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का लाभ आश्रित को प्राप्त होगा. इसके लिए 436 रुपए सालाना है. योजना में शामिल होने की तिथि के अनुसार अनुपातिक प्रीमियम का प्रावधान है. जून से लेकर अगस्त तक 436 का सलाना प्रीमियम देय है, सितंबर से लेकर नवंबर महीना तक 342 रुपए का अनुपातिक प्रीमियम, दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए 228 रुपए का अनुपातिक प्रीमियम और मार्च से लेकर मई तक के लिए 114 रुपए का अनुपातिक प्रीमियम देय है. योजना का लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क किसी कारण मृत्यु या अपंगता की स्थिति में परिवार आर्थिक रूप से विकट परिस्थितियों को झेलने के लिए विवश हो जाता है. व्यक्ति स्वयं भी दुर्घटना अपंगता के कारण इलाज के खर्च और कार्य न कर पाने की स्थिति से जूझने के लिए मजबूर हो जाता है. ऐसे में इन दोनों बीमा योजनाओं से जोड़कर परिवार की आर्थिक स्थिरता प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा या डाकघर में संपर्क करना होगा. Tags: Bihar News , Jehanabad news , Local18 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.