भागलपुर. कहते हैं इश्क पर जोर नहीं…कुछ ऐसा ही मामला तब सामने आया जब एक विवाहित महिला ने पति के रहते प्रेमी से शादी कर ली. पति को धोखा देती रही और प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाती रही. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि महिला न पति की रही और न अपने प्रेमी की, यानी दोंनों ने उसका साथ छोड़ दिया है. इस महिला का पांच साल का एक बच्चा भी है और वह उसके साथ किराए के मकान में अकेले रहने के लिए मजबूर है. खास बात यह कि उसके पास अब पैसे नहीं बचे तो मामला सार्वजनिक हो गया. दरअसल, उक्त महिला को किराए के मकान से निकालने के लिए प्रेमी पहुंचा तो हंगामा हो गया. हो-हल्ला मचने लगा तो सूचना पर भागलपुर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पूरा मामला बड़ा उलझा हुआ है. दरअसल, भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुरेश रजक की शादीशुदा पुत्री प्रीति कुमारी और जगदीशपुर के रहने वाले संतोष कुमार साह को सामाजिक संगठन के लोगों ने तिलकामांझी पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद यह मामला खुला तो सबकुछ साफ हुआ. बता दें कि प्रीति कुमारी की शादी घर वालों ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर के रहने वाले मिथिलेश कुमार के साथ 2018 में कर दी. जबकि, प्रीति 2014 से ही संतोष से प्रेम करती थी और प्रीति के शादी में संतोष गया भी था. लेकिन, प्रीति कुमारी अपने पूर्व प्रेमी संतोष कुमार साह के पास पिछले कई महीनों से आकर रह रही है. वहीं, पति ने अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. केस की तफ्तीश के बाद पीरपैंती पुलिस ने जब दोनों को बरामद किया तो कोर्ट में प्रीति ने संतोष को निर्दोष बताया. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को छोड़ दिया था. प्रीति को उसके घरवाले लेकर चले गए थे और फिर से ससुराल पहुंचा दिया था. प्रीति को एक 5 साल का लड़का भी है. वहीं, प्रीति एक बार फिर से ससुराल से भाग गई और पिछले 6 माह से संतोष के साथ रह रही थी. संतोष ने भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में एक मकान किराए पर लेकर प्रीति और उसके बच्चे के साथ रह रहा था. इस बीच सितंबर में संतोष के परिजन उसे ले गए और उसके बाद से प्रीति अकेले रह रही थी. उसके खाने पीने का इंतजाम और बेटे की पढ़ाई के लिए पैसा संतोष ऑनलाइन भेजा करता था. लेकिन, आज जब वह प्रीति के पास आया तब सामाजिक संगठन के लोगों को इसकी खबर हुई और उन्होंने दोनों को थाने के हवाले कर दिया. प्रीति एक तरफ जहां प्रेमी के साथ रहना चाह रही है, वहीं प्रेमी उसे पति के पास भेजने की बात कह रहा है. दूसरी ओर पुलिस अब ऊहापोह की स्थिति में है और दोनों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, दोनों अपने-अपने जिद पर अड़े हुए हैं. जबकि, अभी इस मामले पर ना तो पुलिस कुछ बता पा रही है और न ही प्रेमी प्रेमिका कुछ बोलने को तैयार है. Tags: Bhagalpur news , Bihar latest news , Bizarre news , Love affair , Love marriage 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.