मेरठ. जैद जुनैद नाम के युवक को नशीला पदार्थ तस्करी करने के आरोप में सऊदी अरब में सजा ए मौत की सजा सुनाई गई है. जैद मेरठ के मुंडाली ग्राम रछोती गांव का रहने वाला है और वह ड्राइवरी के काम के सिलसिले में सऊदी गया हुआ था. इस मामले में सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने जैद को अपना पक्ष रखने को कहा है. इसका नोटिस यूपी पुलिस ने जैद के घर पर चस्पा किया है. नोटिस में कहा गया है कि यदि परिवार के लोग पैरवी करना चाहते हैं तो वह सऊदी कोर्ट में संपर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि जैद जेदाह सेंट्रल जेल सऊदी अरब में 15 जनवरी 2023 से बंद है. जैद जुनैद के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मामला सऊदी क्रिमिनल कोर्ट मक्का में चल रहा है. वहां पर जैद को इस मामले में सजा-ए-मौत सुनाई गई है. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है. मंत्रालय से एसएसपी मेरठ से संपर्क किया गया और कहा कि जैद के परिजनों की ये जानकारी दे दी जाए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जैद के घर जाकर नोटिस चस्पा किया. वहीं, बताया जा रहा है कि जैद के परिजन सऊदी अरब जाकर मामले पैरवी करेंगे. ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू सेंट्रल जेल जेदाह सऊदी अरब में 15 जनवरी 23 से है बंद जानकारी के अनुसार जैद सऊदी अरब में कार ड्राइवर की नौकरी करने गया था. परिवार वालों का कहना है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में कैसे जुड़ा? इसकी उनको जानकारी नहीं है. इसके बाद पुलिस के द्वारा चस्पा किए गए नोटिस में लिखा है कि आपको इस नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि जैद जुनैद पुत्र जुबेर निवासी ग्राम रछोती थाना मुंडाली जनपद मेरठ को मादक पदार्थ की तस्करी के जुर्म में जेदाह सेंट्रल जेल जेदाह सऊदी अरब में 15/ 1 /23 से बंद है तथा क्रिमिनल कोर्ट मक्का द्वारा सजाए मौत का आदेश पारित किया गया है. जो सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रतिक्रिया में है. उक्त के संबंध में इस नोटिस के माध्यम से आपको अपनी उचित पैरवी करने हेतु सूचित किया जाता है. ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर मक्का के कोर्ट द्वारा मृत्युदंड दिया गया वहीं, इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि भारतीय काउंसलेट जो सऊदी अरब में स्थित है उनके द्वारा भेजा गया एक पत्र मेरठ पुलिस को प्राप्त हुआ है. इसे जिला अधिकारी के कार्यालय को भेजा गया था. इसमें लिखा था कि जैद जुनैद नामक व्यक्ति जोकि थाना मुंडाली का रहने वाला है उसे मक्का के कोर्ट द्वारा मृत्युदंड दिया गया है. मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में सऊदी अरब में पकड़ा गया है. उसके परिजनों को सूचित किया जाए. अगर वह चाहते हैं तो दया याचिका संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत कर सकते हैं. इसी संबंध में कल उनके परिजनों को सूचित किया गया और उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है. Tags: Drug smuggler , Drug Smuggling , Meerut city news , Meerut crime , Meerut Crime News , Meerut Latest News , Meerut news , Meerut news today , Saudi Arab , Saudi arabia 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.