NEWS

Maharashtra News: करना था इनकार मगर इकरार कर बैठे.. 'वर्षा' में क्या हुआ, जो डिप्टी CM के लिए मान गए एकनाथ शिंदे

मुंबई. महाराष्ट्र के एक्टिंग चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे गुरुवार को राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ लेंगे या नहीं और अगर लेंगे, तो किस पद पर? इसे लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. शिंदे ने बुधवार को आखिरकार नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लिया. सूत्रों ने कहा कि वह गुरुवार (5 दिसंबर) को दो डिप्टी में से एक के रूप में शपथ लेंगे, दूसरे डिप्टी एनसीपी प्रमुख अजित पवार होंगे. सूत्रों के मुताबिक, शिंदे अपने आवास ‘वर्षा’ पर शिवसेना नेताओं की बैठक के बाद डिप्टी सीएम बनने पर सहमत हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता उन्हें डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए मनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि नेताओं को भरोसा है कि वह राज्य के विकास के लिए राज्य मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने भी ‘वर्षा’ जाकर एकनाथ शिंदे से बातचीत की थी. यह शिंदे के साथ दो दिनों में उनकी दूसरी मुलाकात की थी. इससे पहले, बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, सिवसेना, एनसीपी) गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया है, जबकि शिंदे ने कहा कि बुधवार को बाद में मीडिया को इस बारे में जानकारी दी जाएगी. फडणवीस ने राजभवन में पत्रकारों से कहा, “मैंने 3 दिसंबर को एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें बताया कि शिवसेना और महायुति दोनों की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमारे साथ रहेंगे.” और अब यह बताया जा रहा है कि शिंदे ने महाराष्ट्र कैबिनेट में रहने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. Tags: Ajit Pawar , Devendra Fadnavis , Eknath Shinde 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.