NEWS

गांव में जो कोई लड़की ना कर सकी, इस 14 साल की छोरी ने कर दिखाया, पिता के अधूरे सपने को किया पूरा

जालोर:- ‘ म्हारी छोरी छोरो से कम है के?’ इस सवाल का जवाब जालोर जिले के छोटे से गांव भूतवास की बेटी कृष्णा कंवर देवड़ा ने अपने प्रदर्शन से दिया है. 14 वर्षीय कृष्णा ने राजस्थान के अंडर-14 हॉकी टीम में अपनी जगह बनाई है और अब वह 7 दिसंबर 2024 से मंदसौर, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी. भूतावास गांव, जिसकी जनसंख्या केवल 100 घरों की है, अब कृष्णा कंवर के कारण राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा का मोहताज नहीं होता. उनके चयन की खबर से परिवार, गांव और जिले में खुशी का माहौल है. हर कोई इस होनहार बालिका को शुभकामनाएं और प्रोत्साहन संदेश भेज रहा है. जालोर की बेटियों के लिए प्रेरणा बनी कृष्णा जालोर में उच्च प्राथमिक स्तर पर हॉकी शुरू हुए 30 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन छात्रा वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं हुआ था. कृष्णा कंवर ने इस सूखे को समाप्त कर जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है. कृष्णा के चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. आस-पास के गांवों से लेकर जालोर के हर कोने से लोग इस बेटी को बधाई संदेश भेज रहे हैं और उसकी मेहनत और समर्पण की सराहना कर रहे हैं. पिता का सपना, बेटी ने किया साकार कृष्णा के पिता भवानी सिंह देवड़ा खुद हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने दो बार राज्य स्तर पर खेला था, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर उनका चयन नहीं हो पाए थे. यह उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने अनुभव का उपयोग करते हुए अपनी बेटी को प्रशिक्षित किया. भवानी सिंह का सपना था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और अब उनकी बेटी ने उनकी यह अधूरी ख्वाहिश पूरी कर दी है. ये भी पढ़ें:- 2 महीने बाद खुला सांवलिया सेठ का भंडार, फिर निकलने लगे इतने पैसे! 2 बार में भी नहीं हो पाई गिनती राजेंद्र सिंह, जालोर टीम के प्रभारी ने Local 18 ने बताया कि कृष्णा ने 25 अक्टूबर को धोलासर फलोदी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. जालोर टीम ने अपने ग्रुप की तीन टीमों को हराया और हनुमानगढ़ जैसी मजबूत टीम से मैच ड्रा किया. कृष्णा ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई. Tags: Local18 , Rajasthan news , Success Story Farmers Protest for Water Supply: पानी के लिए जालौर के किसानों का उग्र प्रदर्शन, लगातार 16वें दिन भी धरना जारी, आंदोलन में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.