जोधपुर. अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता रहा है. इसी के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त पश्चिम की ओर से मिशन संकल्प की शुरूआत की गई है. इसके तहत पुलिस द्वारा नशा का कारोबार करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के साथ इस चेन को भी तो तोड़ा जाएगा. आज विधिवत रूप से डीसीपी पश्चिम कार्यालय में वाहन रैली निकालकर मिशन संकल्प की शुरुआत की. डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा और एनसीबी राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी द्वारा हरि झंडी दिखाकर इसे रवाना किया गया. इस नम्बर पर दे सकते हैं सूचना इस अभियान की शुरूआत के साथ ही एक वॉट्सअप नम्बर 8764519202 भी जारी किया गया है. इस पर लोग इस तरह की नशे के खिलाफ होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस वहां दबिश देगी. इस रैली में एडीसीपी निशांत भारद्धाज के अलावा एसीपी रविंद्र बोथरा के अलावा तमाम पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे. इस तरह छोटे सप्लायर तक भी पहुंच रही पुलिस डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इसमें वांछित अपराधियों की धरपकड़ से लेकर सप्लाई करने वाले छोटे से छोटे सप्लाईयर को चिन्हित कर खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है. एनसीबी के साथ मिलकर सूचना को और अधिक मजबूत करेंगे. वहीं एनसीबी राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने कहा कि नशामुक्ति के खिलाफ पुलिस और एनसीबी द्वारा कार्रवाई की जाती रही है. उसी के तहत इस अभियान की शुरूआत की है. जिसमें सुविधा के लिए पुलिस ने नम्बर भी जारी किया है. इसपर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनाम पुलिस और एनसीबी की ओर से जारी नम्बर के तहत जो भी सूचना देगा उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी. इसके साथ ही सूचना देने वाले को ईनाम देने का भी इसमें प्रावधान है. एनसीबी की तरफ से मानस हेल्पलाइन नम्बर 1933 है. इसपर भी सूचना देनेवाली की जानकारी गुप्त रखे जाने के साथ ही सूचना देने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाता है. Tags: Drug mafia , Drug Smuggling , Jodhpur News , Local18 , Police action , Search operation भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.