NEWS

Faridabad News: बल्लभगढ़ की कंपनी में लगी भीषण आग, 10 KM दूर से दिखीं लपटें, दहशत में लोग

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के गदपुरी चौक के पास ढूंढसा मोड़ पर एक थिनर केमिकल से जुड़ी एक कंपनी में भयंकर आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग बुधवार शाम करीब 4 बजे लगी और घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. शॉर्ट सर्किट से लगी आग स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने Local 18 को बताया कि कंपनी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली जो केमिकल के ड्रम पर गिरी और आग भड़क उठी. धीरे-धीरे आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. यह कंपनी थिनर केमिकल की पैकिंग का काम करती थी. दमकल विभाग की देरी सुरेंद्र ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग लगने के करीब आधे से एक घंटे बाद पहुंची. अब तक छह से सात गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. लेकिन, आग इतनी भीषण है कि इसे काबू में लाना मुश्किल हो रहा है. आसपास के इलाके में दहशत घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आग का धुआं 8-10 किलोमीटर दूर फतेहपुर गांव तक दिखाई दिया. कंपनी के पास स्थित होटल के मालिक सुरेंद्र ने बताया कि आग धीरे-धीरे उनके होटल की तरफ बढ़ रही है. हालांकि, उनका होटल कंपनी से कुछ दूरी पर है. कोई हताहत नहीं सुरेंद्र ने बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है. कंपनी में केवल 5-7 मजदूर काम करते हैं, कंपनी का नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि कंपनी के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा है. सुरेंद्र ने बताया कि यह कंपनी बाहर से माल मंगाकर उसे पैक करती थी. Tags: Factory Fire , Faridabad News , Local18 भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.