Winter Skin Care Tips for Glowing Skin: सर्दियों में आपने अपनी त्वचा को डल और रूखा होते हुए तो देखा होगा. लेकिन ठंड के दिनों में एक और परेशानी देखने को आती है. वह है चेहरे की रंगत का काला पड़ना. इसके यूं तो कई कारण हो सकते हैं, जैसे बहुत देर तक धूप में बैठना, विटामिन D की कमी होना, सदी और सूखी हवा वैगरत. लेकिन सर्दी के मौसम में त्वचा की रंगत का ये फीकापन और कालापन आपके लुक को खराब करने के साथ-साथ आपके कॉन्फिडेंस को भी खराब कर देता है. दिक्कत ये है कि जब भी आप अपनी त्वचा को नमी देने के लिए मॉइश्चराइजर क्रीम या लोशन लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा और भी काला लगने लगता है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय और घरेलु नुस्खे, जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं; 1. सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों का प्रभाव 2. सर्दी और सूखी हवा से खो जाता है निखार 3. विटामिन D की कमी 4. बदली हुई स्किनकेयर आदतें या सर्दी के अनुसार स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का सही चुनाव न करना. 1. सनस्क्रीन का उपयोग करें: सर्दियों में भी हर रोज SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाया जा सके. 2. नमी बनाए रखें: नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा को सही मात्रा में नमी मिले. इससे स्किन ड्राई नहीं होगी और रंगत भी बनी रहेगी. 3. विटामिन C और E का उपयोग करें: विटामिन C और E वाले उत्पाद त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. ये स्किन टोन को समान और चमकदार बनाए रखते हैं. 1. टमाटर का रस : टमाटर का रस चेहरे की रौनक और रंगत दोनों निखारता है. इससे चेहरे की ड्राईनेस भी दूर होगी. आप एक टमाटर का रस लेकर इसे रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर रखें और उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. 2. मुल्तानी मिट्टी: चेहरे की रंगत को सुधारने में मुल्तानी मिट्टी का कोई जवाब नहीं. ये चेहरे से एक्स्ट्रा गंदगी को हटाती है और रंग भी निखारती है. इस मिट्टी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण आपकी त्वचा को काफी फायादा पहुंचाएगी. आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस और कुछ बूंद शहद की मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी रंगत तो निखरेगी ही, त्वचा को नमी भी मिलेगी. 3. शहद: अगर आप ऑफिस जाती हैं और स्किन केयर के लिए या फेसपैक लगाने का ज्यादा समय नहीं है, तो सिर्फ शहद को अपने चेहरे पर लगा लें. शहद आपकी स्किन को भीतर से मॉइश्चर देने और इसे निखारने का काम करेगा. ये आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. 4. कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी: अगर सर्दी में धूप में बैठने की वजह से टैनिंग हो गई है तो कच्चा दूध टैनिंग दूर करने में मददगार होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि ये एक नेचुरल रिमेडी है जो आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी. मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. Tags: Glowing Skin , Health benefit , Tips for glowing skin , Winter season फिर से बोरवेल कांड! इस बार 500 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 21 साल की लड़की Photos: जेंड्या से लेकर एंजेलीना जोली तक... गोल्डन ग्लोब अवार्ड में लगा ग्लैमर का तड़का, देखें किसका बेस्ट लुक! साउथ की फिल्म का बना रीमेक, अनिल कपूर ने 1992 में किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, देखते रह गए अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा मंडी की बरोट वैली है अनमोल चीजों का खजाना, यहां पर फ्रेश सब्जियों के साथ मिलता है लाल राजमा हजारीबाग में जवाहर घाटी पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक JCB से चल रही थी खुदाई, अचानक आई अजीब आवाज, पत्थर हटाते ही जो मिला, फटी रह गई आंखें 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.