NEWS

Moradabad News: यूपी के इस शहर के लोगों को मिला दिवाली का मेला गिफ्ट, मुंबई के लिए चलाई गई ट्रेन, टाइम टेबल जारी

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: दिवाली से पहले मुरादाबाद को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिल गई. पिछले चार दशकों से यहां के निर्यातकों और उद्योगपतियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. 21 अक्तूबर से लालकुआं से बांद्रा टर्मिनल के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी. रेलवे ने सुपरफास्ट ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ट्रेन करीब पौने 12 घंटे का समय लेगी. ट्रेन चलने से मुरादाबाद के अलावा रामपुर, अमरोहा व हापुड़ के रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. सोमवार से लालकुआं और मंगलवार को बांद्रा टर्मिनल से संचालित होगी. वहीं, मुरादाबाद में ट्रेन दिन में आएगी. शहर के लोगों को मिली बड़ी सौगात सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक गाड़ी अभी इंट्रोड्यूस हुई है, जो लाल कुआं से बांद्रा टर्मिनस के बीच में इसके प्रमुख स्टेशनों में उनके यहां बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, अमरोहा जैसे स्टेशन आ रहे हैं. मुरादाबाद की यह पहले डायरेक्ट कनेक्टिविटी है. मुंबई एरिया से और यह सप्ताह में एक बार चलेगी. सोमवार को मुरादाबाद से बांद्रा जाने की सर्विस मिलेगी. इस प्रकार सप्ताह में एक दिन के लिए इस ट्रेन की हेल्प से लोग मुंबई की यात्रा कर सकते हैं, जो शहर के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. कारोबारियों को होगा फायदा मुरादाबाद से सीधे मुंबई की ट्रेन मिलने से मुरादाबाद के कारोबारी को भी काफी हद तक फायदा होगा. यहां पर पीतल नगरी का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. अब सीधे मुंबई से कनेक्टिविटी मिलने पर यहां के कारोबार में भी वृद्धि होगी. इन स्टेशनों पर होगा ठहराव लालकुआं से चलकर रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली व बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. Tags: Indian Railways , Local18 , Moradabad News महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.