NEWS

Rajasthan Upchunav : कांग्रेस ने मैदान में उतारी अपनी फौज, जानें अब क्या बड़ा करने जा रही है?

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं. कांग्रेस उपचुनाव वाली सभी सातों सीटें जीतने के लिए अपनी रणनीति में तेजी लाने लग गई है. इसके लिए उसने सभी सातों सीटों के लिए दो-दो संगठन प्रभारियों की नियुक्तियां की है. ये प्रभारी सीटों की चुनावी रणनीति पर नजर रखेंगे और संगठन को सक्रिय रखने का काम करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब सीट-टू-सीट मुद्दों पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए संगठन प्रभारियों के साथ चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस ने सातों सीटों पर 14 संगठन प्रभारी लगाए हैं. वहीं इन सीटों के लिए 28 चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है. संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी पीसीसी स्तर के पदाधिकारियों को दी गई है. वहीं चुनाव प्रभारियों की जिम्मेदारी सांसद और विधायकों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस अब फूंक-फूंककर कदम रख रही है. पीसीसी के इन पदाधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी पीसीसी की ओर से जारी सूची के अनुसार रमेश खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज को दौसा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. नसीम अख्तर और राम सिंह कस्वां को झुंझुनूं सीट पर लगाया गया है. वहीं रमेश खंडेलवाल और जसवंत गुर्जर को रामगढ़ सीट का जिम्मा सौंपा गया है. रामविलास चौधरी और प्रशांत शर्मा को देवली- उनियारा सीट पर लगाया गया है. इनके अलावा खींवसर सीट की जिम्मेदारी रामविलास चौधरी और विधायक मनोज मेघवाल देखेंगे. चौरासी सीट की जिम्मेदारी हंगामीलाल मेवाड़ा और गोपाल कृष्ण शर्मा को सौंपी गई है. रतन देवासी और राजेंद्र मूड सलूंबर सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे. चार-चार चुनाव प्रभारी लगाए गए हैं हर विधानसभा सीट पर लगाए चार-चार चुनाव प्रभारी लगाए गए हैं. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इनमें मुख्यत तौर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रफीक खान, रूपिंदर सिंह कुन्नर, हाकम अली और डूंगरराम गेदर समेत धर्मेंद्र राठौड़, अमित चाचान, रोहित बोहरा, विकास चौधरी जैसे कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस का दावा है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणामों का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सात सीटों पर जीत दर्ज कराएगी. Tags: Assembly by election , Govind Singh Dotasara , Jaipur news , Rajasthan Congress , Rajasthan news , Rajasthan Politics मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.