NEWS

अडानी को चाहिए थे 4,200 करोड़, 'मशहूर' म्यूचुअल फंड ने अकेले ही उठा ली आधे से ज्यादा हिस्सेदारी

नई दिल्ली. क्वांट म्यूचुअल फंड ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के हाल ही में संपन्न हुए ₹4,200 करोड़ के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) में सबसे बड़े निवेशक के रूप में उभरा है. कुल इश्यू का लगभग 47% हिस्सा क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने खरीदा है. स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार, क्वांट म्यूचुअल फंड की प्रमुख स्कीम क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अकेले ही क्‍यूआईपी में 17.41% हिस्सेदारी ली है. अडानी एंटरप्राइजेज ने इस QIP के माध्यम से लगभग ₹4,200 करोड़ जुटाए, जिसमें 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर ₹2,962 प्रति शेयर के मूल्य पर जारी किए गए. यह मूल्य फ्लोर प्राइस से 4.99% की छूट पर था. क्वांट म्यूचुअल फंड की अन्य योजनाओं में क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, क्वांट एक्टिव फंड और क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने भी अडानी एंटरप्राइजेज QIP में 7% से अधिक की हिस्सेदारी ली है, जिससे इनका कुल निवेश ₹2,000 करोड़ से अधिक हो गया है. अडानी एंटरप्राइजेज ने यह QIP 9 अक्टूबर 2024 को शुरू किया था और यह 15 अक्टूबर 2024 को बंद हुआ. ये भी पढ़ें- सिखा रहे थे पैसा कमाने के गुर, जोश-जोश में दी ऐसी सलाह की पड़ गए लेने के देने, हुई खूब फजीहत अडानी एंटरप्राइजेज में क्‍वांट की 0.58% इक्विटी हिस्‍सेदारी क्‍वांट की विभिन्न योजनाओं को ₹2,962 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 66.6 लाख से अधिक शेयर आवंटित किए गए हैं. क्‍वांट ने ₹1,973 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. इस ताजा निवेश के साथ ही क्वांट म्यूचुअल फंड ने अडानी एंटरप्राइजेज में 0.58% इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है. इन्‍होंने भी क्‍यूआईपी में लगाया पैसा अडानी एंटरप्राइजेज के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) में विनरो कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड ने 12.5% हिस्सेदारी ₹525 करोड़ में खरीदी है, जबकि ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 5.95% हिस्सेदारी ली. इसके अलावा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 5.06% हिस्‍सेदारी मिली है. कंपनी ने कुल ₹212 करोड़ का निवेश क्‍यूआईपी में किया है. फंड का उपयोग अडानी एंटरप्राइजेज क्‍यूआईपी से मिले फंड का इस्‍तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के पूंजीगत व्यय और ऋण को कम करने के लिए करेगा. इस QIP के बाद, अडानी एंटरप्राइजेज की पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी ₹114 करोड़ से बढ़कर ₹115.42 करोड़ हो गई है. Tags: Adani Group , Business news , Gautam Adani , Share market Rajnandgaon News: “जिमी कांदा लगाओ, पैसा कमाओ”, इस अभियान से महिलाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.