NEWS

‘साहब’ आदत से थे मजबूर, ट्रेन में सफर के दौरान कर बैठे वही गलती, और शादी के बजाए पहुंचे सीधा...

झांसी. ट्रेन का सफर लोग शांतिपूर्वक और सुविधाजनक करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें खलल डालते हैं. इनकी आदत होती है शोर मचाना, आसपास बैठे यात्रियों में रौब गांठना और जरूरत पड़ने पर हंगामा भी कर डालते हैं. ऐसे ही एक ‘साहब’ ट्रेन में सफर के दौरान रौब जमाने के लिए कोच में हंगामा शुरू कर दिया. परेशान होकर यात्रियों ने आरपीएफ और टीटी से इसकी शिकायत की. फिर वो शादी समारोह के बजाए सीधा सलाखों के पीछे पहुंच गए. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी डिवीजन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. ट्रेन के अंदर और रेल परिसर में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. उन पर जुर्माना लगाया जाता है. मां के साथ सस्‍ते टिकट से फार्स्‍ट ऐसी में सफर कर सकता है बेटा! जानें कैसे? ऐसे ही एक मामले में ट्रेन से एक यात्री शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. उसे रौब दिखाने की आदत थी, इस वजह से कोच बैठे लोगों को अपना टसन दिखाने लगा. आसपास के महिलाएं भी बैठीं थीं. ज्‍यादातर लोग उसकी इस आदत से परेशान होने लगे. जब उनसे बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो उन्‍होंने आरपीएफ और जीआरपी से इसकी शिकायत कर दी. कुछ ही समय में आरपीएफ के जवाब मौके पर पहुंच गए. यात्री से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहा है और आरपीएफ वालों से भी रौब झाड़ने लगा. लेकिन मामला उल्‍टा पड़ता देख यू टर्न लिया और माफी मांगने लगा. लेकिन आरपीएफ ने उसकी एक न सुनी और ट्रेन से उतारकर सीधा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जुर्माना भी वसूला गया झांसी डिवीजन के अनुसार सितंबर में रेल परिसर अथवा ट्रेन से हंगामा करने वाले 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5740/- रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं 01 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर के मध्य 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 700/- रुपए जुर्माना वसूला गया. सोशल मीडिया से शिकायत पर कार्रवाई ट्रेन अथवा रेल परिसर में अगर कोई व्यक्ति हंगामा करता है तो इससे यात्रियों को असुविधा होती है. इसको रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गश्त की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी ट्रेन अथवा रेल परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. Tags: Indian railway , Indian Railway news , Jhansi news मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.