NEWS

ट्रेन में चैन से सो रहा था यात्री, रात को हुआ कुछ ऐसा कि लगा बड़ा झटका, अब कोर्ट ने दिलवाए 4.7 लाख रुपए

नई दिल्ली. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने एक अहम फैसले में रेलवे को 4.7 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. यह आदेश एक यात्री द्वारा अपने बैग की चोरी की शिकायत के बाद दिया गया है. यात्री ने ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती थीं, लेकिन ट्रेन के टिकट निरीक्षक (TTE) की लापरवाही के चलते “बाहरी लोगों” का आरक्षित कोच में प्रवेश हो गया, जिससे चोरी की घटना हुई. यह मामला मई 2017 का है, जब दिलीप कुमार चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ अमरकंटक एक्‍सप्रेस से कटनी से दुर्ग जा रहे थे. इस दौरान उनके बैग से नकदी और अन्य कीमती सामान, जिनकी कुल कीमत लगभग 9.3 लाख रुपये थी, चोरी हो गए. चोरी रात करीब 2:30 बजे हुई और चतुर्वेदी ने तुरंत रेलवे पुलिस में इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई. ये भी पढ़ें- Train News: कोहरे को लेकर रेलवे अलर्ट, करीब 50 ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर, देखें लिस्ट NCDRC ने रेलवे की दलील को खारिज किया रेलवे ने अपनी दलील में कहा था कि रेलवे अधिनियम की धारा 100 के तहत तब तक किसी नुकसान के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है, जब तक कि रेलवे कर्मी ने सामान बुक करके उसकी रसीद न दी हो. हालांकि, NCDRC ने रेलवे की इस दलील को खारिज कर दिया. आयोग ने कहा कि रेलवे की यह जिम्मेदारी है कि वह आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इस मामले में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण सेवा में कमी पाई गई है. देना होगा मुआवजा और जुर्माना आयोग ने रेलवे को यात्री को 4.7 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. इसके अलावा रेलवे पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिससे यात्री को हुई मानसिक पीड़ा की भरपाई की जा सके. चतुर्वेदी ने पहले इस मामले में दुर्ग जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसने रेलवे अधिकारियों को मुआवजा देने का आदेश दिया था. लेकिन रेलवे ने इस आदेश को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी, जिसने जिला आयोग के आदेश को खारिज कर दिया. इसके बाद चतुर्वेदी ने NCDRC में पुनर्विचार याचिका दायर की, जहां अंततः उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया. Tags: Consumer Commission , Indian railway , Railway News महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.