NEWS

ये 2 रंगीन सब्जियां शुगर और फैटी लिवर का एक साथ बजा देगी बाजा, पेट पर भी करेगा जादू की तरह असर, आजमा कर तो देखिए

Purple Vegetables Protect from Diabetes: वैज्ञानिक साक्ष्यों के मुताबिक रंगीन सब्जियों में कमाल के औषधीय गुण होते हैं. इन सब्जियों का रेगुलर सेवन कर कई बीमारियों के जोखिम से बचा जा सकता है. नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पर्पल और लाल रंग की सब्जियों से प्राप्त एंथोसाइनिन कंपाउड से गजब का फायदा होता है.रिसर्च में पाया गया कि एंथोसाइनिन इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ा देता है. अध्ययन में पाया गया कि 6 सप्ताह तक जब एंथोसाइनिन का सेवन कराया गया तो इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ गया और ब्लड शुगर कंट्रोल हो गया. अब आइए जानते हैं कि ये दो तरह की सब्जियां कौन सी है, इनके बारे में जानते हैं. 1. पर्पल रंग के बैंगन- आमतौर पर ज्यादातर बैंगन पर्पल या बैंगनी रंग के ही होते हैं. पर्पल रंग होने के कारण इसमें एंथोसाइनिन तो होता ही है, इसके अलावा भी इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. पर्पल रंग के बैंगन में विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी 6, फॉलेट और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर भी मौजूद होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा 3 फैटी एसिड भी होता है जो हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे कोलेस्ट्रॉल का जोखिम कम होता है और हार्ट के मसल्स मजबूत होते हैं. इसलिए बैंगन का आप अगर रेगुलर सेवन करेंगे तो इससे हार्ट डिजीज की आशंका बहुत कम होगी. वहीं फाइबर ज्यादा होने के कारण यह शुगर को जल्दी एब्जॉर्व नहीं होने देता है जिसकी वजह से डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद है. जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए भी बैंगन बहुत लाभदायक है. पबमेड सेंट्रल जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंगन में कैंसररोधी गुण भी होता है. बैंगन में अत्यधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट को साफ करने में बेहद गुणी है. 2. चुकंदर- इसे आप लाल रंग की सब्जी मान सकते हैं. रिसर्च के मुताबिक लाल रंग की सब्जियों में भी एंथोसाइनिन पाया जाता है जो ब्लड शुगर कम करने के साथ-साथ, फैटी लिवल डिजीज और पेट को साफ करने में बेहद असरदार है. चुकंदर को लोग सिर्फ खून बढ़ाने वाला ही मानते हैं लेकिन स्टडी में यह साबित हो चुका है कि चुकंदर के सेवन से कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है और यह पेट पर भी जादू की तरह असर करता है. बीबीसी गुड फूड के मुताबिक चुकंद में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर से फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं. इसलिए इसमें कैंसर के जोखिम को कम करने की भी क्षमता है. वहीं यह डाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण सब्जी है. चुकंदर का सेवन करने के बाद शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ जाता है और इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार हो जाता है. यह ब्रेन और लिवर हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है. महिलाओं में यह पोस्ट मेनोपॉज के बाद की परेशानियों को कम करता है. पर्पल और रेड कलर की अन्य सब्जियां जरूरी नहीं कि पर्पल और रेड कलर की सब्जियों में बैंगन और चुकंदर का ही इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए आप विभिन्न तरह के सब्जियां और फलों का सेवन कर सकते हैं. पर्पल कलर की सब्जियों में गाजर,कैबेज, ब्रोकली, फूलगोभी, शलगम, बैरीज,केल आदि भी आते हैं. इसी तरह लाल रंग की सब्जियों में चुकंदर, गाजर, टमाटर, मूली, कई तरह के साग आदि आते हैं. आप इनमें से किन्हीं भी सब्जियों को रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-एक गिलास दूध में मिला दें ये 2 चीजें, रात में सोने से पहले करें सेवन, पूरी सर्दी शरीर में होगा अद्भुत फायदा इसे भी पढ़ें-एक दिन में 2 से ज्यादा अंडे क्यों नहीं खाने चाहिए? ज्यादा खाएंगे तो शरीर पर क्या होगा असर, डॉक्टर से जान लीजिए पूरी बात Tags: Diabetes , Health , Health tips , Lifestyle , Trending news Rajnandgaon News: “जिमी कांदा लगाओ, पैसा कमाओ”, इस अभियान से महिलाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.