NEWS

Raipur Weather: सर्दी के लिए अभी करना होगा इंतजार! मौसम विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा

रायपुर: दिन की लंबाई ज्यादा होने और वातावरण में मौजूद जलवाष्प रात का न्यूनतम तापमान लुढ़कने नहीं दे रहा है. अभी दिन की तुलना में रात को उमस भरी बेचैनी ज्यादा महसूस हो रही है. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी का कहना है कि बड़ा बदलाव होने के लिए कुछ दिन और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मानसून की विदाई छत्तीसगढ़ से हो चुकी है, मगर नमी की मात्रा अभी बनी हुई है, जिसकी वजह से उमस परेशानी का सबब बना हुई है. नमी की मात्रा में कमी आने के लिए उत्तरी हवा का प्रदेश में प्रवेश होना, साथ ही दिन की लंबाई भी कम होना जरूरी है. अभी रात की अवधि कम है, जिसके कारण मौसम ठंडा नहीं हो पा रहा है और जलवाष्प ने जमीन की गर्माहट को रोके रखा है. बुधवार को भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. राजधानी में हल्के बादल रहे और कभी-कभी धूप भी अपनी तेजी महसूस कराती रही. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार अभी एक अवदाब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी भाग में नमी का आगमन लगातार जारी है. तापमान में हो रहा है उतार चढ़ाव मौसम विभाग के अनुसार अवदाब की वजह से छत्तीसगढ़ के तापमान में भी उतार चढ़ाव हो रहा है. विभाग ने सूरजपुर का 30.6 डिग्री, बलरामपुर – रामानुजगंज 31.1 डिग्री, कोरिया 29.9 डिग्री, सरगुजा 31.4 डिग्री, जशपुर 30.8 डिग्री, कोरबा 32.1 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही 29.6 डिग्री, मुंगेली का 31.4 डिग्री, बिलासपुर का 33 डिग्री, रायपुर का 34 डिग्री, दुर्ग का 33.5 डिग्री, राजनांदगांव का 33.5 डिग्री, कांकेर का 33.3 डिग्री, नारायणपुर का 32.6 डिग्री, बस्तर का 33.7 डिग्री, और बीजापुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. Tags: Chhattisagrh news , Local18 , Raipur news Rajnandgaon News: “जिमी कांदा लगाओ, पैसा कमाओ”, इस अभियान से महिलाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.