NEWS

Gold Silver Price Today in Varanasi: करवा चौथ से पहले सोने में उछाल, चांदी के भाव स्थिर, चेक करिए कीमत

वाराणसी: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. दो दिन के गिरावट के बाद फिर सोने की कीमत में उछाल आया है. यूपी के वाराणसी में लगातार गुरुवार को सोने की कीमत में 490 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. वहीं, बात चांदी की करें, तो उसकी कीमत में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं. वाराणसी में गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपये बढ़कर 78 हजार के पार हो गई.बाजार में सोना 78040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.इसके पहले 16 अक्टूबर को इसका भाव 77550 रुपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 450 रुपये के उछाल के बाद 71550 रुपये हो गया.इसके पहले 16 अक्टूबर को इसकी कीमत 71100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 370 रुपए बढ़ा 18 कैरेट का भाव इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो गुरुवार को उसकी कीमत में 370 रुपए की तेजी आई है. जिसके बाद सोना 58,540 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 16 अक्टूबर को इसका भाव 58170 रुपये था.बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है. तीन दिन से चांदी के भाव स्थिर सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें, तो तीन दिन से उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को बाजार में चांदी की कीमत 97,000 रुपए प्रति किलो रही. इसके पहले 16 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था. आगे जारी रहेगा उतार चढ़ाव वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में सोने चांदी की कीमतों में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखी जा रही है. आने वाले दिनों में धनतेरस और दीवाली जैसे पर्व है ऐसे में इसकी कीमत में और उछाल आ सकता है. Tags: 24 carat gold , Gold Prices Today , Local18 , Silver Price Today , Varanasi news महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.