NEWS

UPPSC PCS 2024: DSP, SDM बनने के लिए लाखों की लाइन, 220 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, एक पद पर कितने दावेदार?

UPPSC PCS 2024: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी (UPPSC) की पीसीएस प्रीलिम्‍स परीक्षा (PCS 2024) स्‍थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 अक्‍टूबर को होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. जल्‍द ही इसकी नई डेट घोषित की जाएगी. आपको बता दें कि पीसीएस की परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन आए हैं ऐसे में इस परीक्षा का इंतजार लाखों लोगों को है. पीसीएस परीक्षा के माध्‍यम से डीएसपी एसडीएम और बीडीओ जैसे पदों पर भर्तियां होती हैं. आइए समझते हैं कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए कितनी लंबी लाइन है और एक पद पर कितने दावेदार हैं… 220 पदों पर होनी है वैकेंसी UPPSC ने PCS-2024 के लिए कुल 220 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हुई थी. ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी थी. यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. इसके बाद उम्मीदवारों को 9 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन या सुधार करने का अवसर दिया गया था. कब कब स्‍थगित हुई परीक्षा साल 2024 में होने वाली यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन जून को कैलेंडर जारी किया था जिसमें पीसीएस परीक्षा की तारीख 27 अक्‍टूबर को घोषित की गई थी अब एक बार फ‍िर पीसीएस परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है बताया जा रहा है कि अब आयोग यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित कर सकता है. एक पद पर कितने दावेदार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)की की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024, को आमतौर पर PCS-2024 के नाम से जाना जाता है. इसके माध्यम से 220 पद भरे जाने हैं. जिसके लिए कुल 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इस तरह PCS-2024 के एक पद पर 2,611 से अधिक दावेदार हैं. AIIMS के MBBS स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स ने कर डाला ऐसा कांड, मच गया बवाल, वीडियो वायरल कब कितने आए आवेदन उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)की PCS-2023 परीक्षा में 254 पदों के लिए 5,65,459 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि PCS-2020 में 487 पदों के लिए लगभग 5.95 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया. वहीं, PCS-2021 में 627 पदों के लिए रिकॉर्ड 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसी तरह, PCS-2019 में 453 पदों के लिए 5,44,664 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, और PCS-2018 में 976 पदों के लिए 6,35,844 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. टाटा खानदान के नामों को पढ़कर आ जाएंगे चक्‍कर, जानें कितने ‘रतन’, कितने ‘जमशेद’ Tags: UPPSC , UPSC , Upsc exam मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.