NEWS

गांव में फोटोकॉपी कहां कराएं, कमला हैरिस के ऐसा कहते ही एलन मस्क भड़के - ये कहीं से भी राष्ट्रपति बनने लायक नहीं

नई दिल्‍ली. अमेरिका चुनाव में अब केवल दो सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. इससे पहले कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप दोनों ही वोटरों को लुभाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच मौजूदा वक्‍त में अमेरिका की राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद टेस्‍ला कंपनी के चीफ एलन मस्‍क ने उन्‍हें जमकर ट्रोल कर दिया. मस्‍क ने यहां तक कह दिया कि इन्‍हें राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार किसने बना दिया. दरअसल, कमला हैरिस ने अमेरिका के गांवों में फोटोकॉपी मशीन की उपलब्‍धता का मुद्दा उठाया था. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को वोटर आईडी कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण अमेरिकी अपने वोटर आईडी की फोटोकॉपी तक नहीं करवा सकते. बीईटी न्यूज को दिए इंटरव्‍यू में कमला हैरिस ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि हमें इस बात को कम आंकना चाहिए कि वोटर आइडी कार्ड कानून पर समझौता क्या मायने रखता है. कुछ लोगों के दिमाग में इसका मतलब यह है कि आपको यह साबित करने के लिए अपनी पहचान की ज़ेरॉक्स या फोटोकॉपी करवानी होगी, ताकि आप यह बता पाएं कि आप कौन हैं.” कमला हैरिस ने क्‍या कहा था? कमला हैरिस ने आगे कहा, “खैर बहुत सारे लोग हैं, खासकर ग्रामीण समुदायों में रहने वाले लोग, जो ऐसा नहीं करते. उनके आस-पास कोई किंको नहीं है, कोई ऑफिसमैक्स नहीं है. बेशक लोगों को यह साबित करना होगा कि वे कौन हैं, लेकिन इस तरह से नहीं कि उनके लिए यह साबित करना लगभग असंभव हो जाए कि वे कौन हैं.” अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति की इस टिप्‍पणी के बाद पूरे देश में वोटर आईडी कानून को लेकर बहस छिड़ गई. इसी बीच एलन मस्‍क भी इसमें कूद गए. How is it possible that this person is somehow a candidate for President of the United States? — Elon Musk (@elonmusk) October 17, 2024 कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए मस्‍क एक शख्‍स ने एक्‍स पर लिखा, ‘कमला हैरिस ने बेतुके ढंग से कहा कि ग्रामीण अमेरिकियों के लिए अपने पहचान पत्र की फोटोकॉपी करना लगभग असंभव है.’ जिसके बाद एलन मस्‍कर ने इस पोस्‍ट को री-शेयर करते हुए जोर-जोर से हंसने वाली इमोजी शेयर की. इसके साथ मस्‍कर ने कैप्‍शन में लिखा, ‘यह कैसे संभव है कि यह व्यक्ति किसी तरह यूनाइटेड स्‍टेट ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो?’ Tags: Elon Musk , International news , Kamala Harris , World news Rajnandgaon News: “जिमी कांदा लगाओ, पैसा कमाओ”, इस अभियान से महिलाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती मुस्कान देख जिस मां ने दिया नाम, उसी ने कहा 'घर तोड़ने वाली', सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.