NEWS

दुनिया का वो देश, जहां रातों-रात 'गायब' हो जाता है कचरा, आखिर क्या होता है? जानकर होगी हैरानी!

दुनिया के तमाम देशों में हर दिन हजारों टन कचरा निकलता है. उन देशों में कचरा निस्तारण के जो तरीके निकाले जाते हैं, उसके आधार पर कचरे को प्रोसेस किया जाता है. पर एक देश ऐसा है, जहां के कचरे निस्तारण के तरीकों के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. हम बात कर रहे हैं उस देश की, जहां कचरा रातोंरात ‘गायब’ (In which country waste disappear) हो जाता है. गायब से हमारा मतलब ये नहीं है कि वो जादू से कहीं गुम हो जाता है, बल्कि उसका निस्तारण इस तरह किया जाता है कि वो एक दिन में ही खत्म कर दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि उस कचरे का क्या होता है. इंस्टाग्राम अकाउंट @beastgoatz पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कचरा रातोंरात गायब हो जाता है. इस देश का नाम है सिंगापुर (Singapore waste management system). वीडियो के मुताबिक सिंगापुर में कचरा निस्तारण की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि हर दिन कचरा इकट्ठा किया जाता है और फिर प्लास्टिक को क्रश कर के उससे रोड बनाई जाीत हैं. यहां इस वजह से कचरा बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलता. A post shared by B E A S T G O A T (@beastgoatz) सिंगापुर में गायब हो जाता है कचरा हर दिन 2000 ट्रक कूड़ा उठाती हैं और फिर उसे एक बंकर में भरकर बड़े प्लांट में भेजा जाता है जहां कचरे को प्रोसेस किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन प्लांट में कचरे को जलाकर बिजली पैदा की जाती है जिसे रिहायशी इलाकों में सप्लाई किया जाता है. सिंगापुर सरकार की वेबसाइट, नेशनल एनवायरोमेंट एजेंसी के अनुसार सिंगापुर ने रिड्यूस और रीयूज़, रीसाइकिल, वेस्ट ट्रीटमेंट, लैंडफिल और एश मैनेजमेंट के तरीकों को अपनाया है, जिससे वो कचरे का निस्तारण करते हैं. वीडियो हो रहा है वायरल इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई अमेरिकी लोगों ने कहा कि उनके देश की सरकारों को भी कचरे के निस्तारण के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए. एक ने कहा कि सिंगापुर खूबसूरत जगह है और बेहद साफ भी है. एक ने कहा कि कई देशों को सिंगापुर को फॉलो करना चाहिए. Tags: Ajab Gajab news , Trending news , Weird news महाकाल की भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक, मोर पंख का मुकुट और आभूषणों से सजे बाबा, देखें अद्भुत तस्वीरें शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लांट कर दिया बड़ा सरप्राइज, वेडिंग को भी रखा था सीक्रेट माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.