कोडरमा. कान हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. इसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. कान को लेकर जरा सी लापरवाही हमारे सुनने की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. कान की साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है. लेकिन, लोग घर में कभी माचिस की तीली या किसी पतली लकड़ी से कान साफ करना शुरू कर देते हैं. इसे इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. कान से जुड़ी कोई बड़ी समस्या हो सकती है. चिकित्सक के अनुसार कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर लोग अपने कान की सफाई सुरक्षित तरीके से घर पर ही कर सकते हैं. कान में डालें ये तेल सदर अस्पताल कोडरमा में स्थित जिला आयुष विभाग के जिला आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार ने लोकल 18 को बताया कि कान की सफाई करते समय कभी नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. इससे कान में अंदरूनी जख्म बन सकता है. पुराने जमाने में लोग कान में सरसों तेल की कुछ बूंदें डालकर कान को साफ किया करते थे. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सरसों तेल को गर्म करें हल्का ठंडा होने पर इसकी 2-3 बूंदें दोनों कान में डालें. तेल को कान में डालने के बाद थोड़ी देर तक सिर को झुका कर रखें, ताकि तेल अच्छी तरह से अंदर जाए. फिर एक या दो मिनट बाद सिर को सीधा करें और रूई की बड से कान को साफ करें. इस तरीके से कान की गंदगी को बाहर निकालने में आसानी होती है. डिस्टिल्ड वॉटर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग डॉक्टर ने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर से भी कान की सफाई की जा सकती है. इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर को बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इस घोल में कॉटन बड के एक हिस्से को डुबोकर इसे कान में डालकर कुछ समय के लिए सिर को झुका कर रखें ताकि ये कान के अंदर सही से पहुंच सके. इसके एक से दो मिनट बाद सिर सीधा करें और कॉटन बड के दूसरे हिस्से से कान को साफ करें. हल्के गर्म पानी से इस तरीके से साफ करें कान आगे बताया कि इसके अलावा हल्के गर्म पानी को पतले नोजल वाले डिब्बे के सहारे पिचकारी के रूप में पानी का स्प्रे कान में करना है. इसके बाद पानी जब बाहर आता है तो पानी के साथ गंदगी भी बाहर आ जाती है. इस प्रक्रिया में कान को नीचे के डायरेक्शन में झुका कर फ्लश करें. इस प्रोसेस को 2-3 बार करें. यह कान के अंदर जमा गंदगी को बाहर लाने का एक सुरक्षित तरीका है. Tags: Health tips , Kodarma news , Local18 कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.