NEWS

शरद पूर्णिमा की रात इस मिठाई पर भी गिरता है अमृत! यहां साल में एक बार बनता है... भगवान का पवित्र भोग

भोपाल. राजधानी भोपाल में वैसे तो खाने के ढेरों ऑप्शन हैं, मगर एक ऐसी भी दुकान है, जहां केवल विशेष दिन पर भगवान को भोग चढ़ाने के लिए मिठाई तैयार की जाती है. यह मिठाई भी कुछ अलग है, जिसे चपड़ी कहा जाता है. पुराने शहर में बाल मुकुंद की बगिया धर्मशाला में श्री पंडित जी स्वीट की दुकान है. यहां शरद पूर्णिमा के दिन 4 घंटे में चपड़ी बनती है, जिसकी भारी डिमांड होती है. दुकान संचालक संजय कुमार शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने इसे बनाना अपने पिता स्व. शिव नारायण शर्मा से सीखा था. उनके पूर्वजों की दुकान पहले चौक में हुआ करती थी, लेकिन 1971 में बालमुकुंद की बगिया धर्मशाला में शिफ्ट हो गई. उसके बाद से वह यहीं पर यह मिठाई बनाते हैं. संजय शर्मा ने बताया, हमारे पिताजी के समय से ही हम शरद पूर्णिमा के दिन मिठाई बनाने की परंपरा निभाते आ रहे हैं. पहले यह शहर की कई दुकानों पर बनती थी, लेकिन अब यह सिर्फ हमारी दुकान पर मिलती है. 54 साल से बना रहे ये मिठाई संजय ने बताया कि वह लगभग 54 साल से चपड़ी बनाने की परंपरा को निभाते आ रहे हैं. शरद पूर्णिमा के दिन चपड़ी का बहुत बड़ा महत्व है. इसे पूजा में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है. रात के समय इस मिठाई को चांद की रोशनी में रखा जाता है. लोगों का मानना है कि इस मिठाई पर भगवान अमृत बरसाते हैं, जिसे बाद में महिलाएं अपने परिवार को खिलाकर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं. ऐसे बनाई जाती है चपड़ी चपड़ी को बनाने के लिए गोंद, शक्कर, घी और काली मिर्च का उपयोग किया जाता है. कहां जाता है कि अक्टूबर में मौसम में बदलाव के कारण सर्दी और गर्मी दोनों का सीजन बना रहता है. ऐसे में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं. यह मिठाई इन सभी तरह के लक्षणों को दूर करने में भी कारगर मानी जाती है. Tags: Bhopal news , Food , Local18 धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन Mohmmed Siraj net worth: DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ... गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा, क्रिकेट और विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों की कमाई सलमान खान को लेकर मशहूर डायरेक्टर ने कह दी थी ऐसी बात, छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री HIL Auction: जंगल, पहाड़, नदी पार करके जाती थी हॉकी की प्रैक्टिस करने, अब सलीमा ने पूरे झारखंड को चौंकाया, जानें कहानी बॉक्स ऑफिस पर निकल गया मेकर्स का दिवाला, लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म, अब OTT पर बनी नंबर 1 मूवी Skin Care Tips in Winter: सर्दियों में स्किन का रूखापन कैसे दूर करें? जानिए आसान टिप्स None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.