NEWS

चीन से फैली नई बीमारी HMPV को लेकर एक्शन में CM योगी आदित्यनाथ, आज अधिकारियों संग करेंगे अहम बैठक

लखनऊ. कोरोना के बाद चीन से फैली नई बीमारी एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस के कई राज्यों में केसेज मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारियों संग इस नई बीमारी को लेकर बैठक करेंगे. एचएमपीवी के रोकथाम को लेकर सुबह 11 बजे यह बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से एचएमपीवी के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही इसके रोकथाम के लिए क्या कदम उठाना है, इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे. बता दें कि सोमवार को बेंगलुरु, गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एचएमपीवी के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किये हैं. अभी तक भारत में जो भी मामले सामने आये हैं, उनमें सभी बच्चे हैं. दरअसल, यह वायरस 14 साल से काम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है. यह भी पढ़ें: तुम-तड़ाक नहीं, अब ‘आप’ और ‘श्रीमान’ बोलेगी यूपी की कड़क मिजाज पुलिस, यूपी के इस जिले में शुरू तहजीब की क्लास लोग कर रहे कोरोना से तुलना चीन में नए वायरस के फैलने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है. लोग इसकी तुलना कोरोना से कर रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बीमारी घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो कर इससे बचा जा सकता है. एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि श्वास से संबंधित यह बीमारी नई नहीं है, लेकिन जिस तरह से चीन में यह फैला है वह चिंतित करता है. लेकिन यह कोरोना जैसा नहीं है और भारत इससे निपटने में सक्षम है. क्या है HMPV के लक्षण? HMPV रेस्पिरेटरी सिस्टम से संबंधित वायरल बीमारी है, जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से दूसरों में भी फ़ैल जाती है. अभी तक इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वे बच्चे हैं जिन्हे सांस से संबंधित बीमारी है जैसे न्यूमोनिया या फिर अस्थमा. यह भी सच है कि इसकी कोई वैक्सीन नहीं है, आम वायरल की तरह ही इसका इलाज किया जा रहा है. फिजिशियन डॉ वली के मुताबिक यह सर्दियों में तेजी से फैलता है. इससे मौत नहीं होती. लेकिन सतर्कता जरूरी है. अगर बच्चों में इसके लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे थे वैसे ही इसमें भी करना है. बच्चों को एक्सपोज़ होने से बचाना है. Tags: CM Yogi Adityanath , Lucknow latest news Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.