NEWS

MP Cabinet: सिविल सेवा में महिलाओं को अब 35% आरक्षण, इस उम्र तक बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

भोपाल. अब मध्य प्रदेश के लोग 50 साल तक सरकारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे. दूसरी ओर, अब प्रदेश की महिलाओं को एमपी सिविल सेवा में 33 की जगह 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. प्रदेश सरकार ने 5 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए. उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि कैबिनेट ने 254 नए नगद उर्वकर विक्रय केंद्रों को स्वीकृति दी है. इससे किसानों को परेशानियों से निजात मिलेगी. उन्हें लंबी लाइनों से राहत मिलेगी. सारणी में 830 मेगावाट की इकाइयों को डीकमीशन किया जाएगा. सरकार 660 मेगावाट का पॉवर प्लांट भी लगाएगी. उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती सीमा 50 वर्ष करने का फैसला लिया है. एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के नियम जारी रहेंगे. भारत सरकार के नियम आने के बाद उन्हें लागू किया जाएगा. इसके अलावा को-ओरपरेटिव विभाग में आईटी का इंटीग्रेशन होगा. इससे सोसायटीयों को चलाने में मदद मिलेगी. एमपी सिविल सेवा में अब महिलाओं को 33 की जगह 35 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. रीजनल इनवेस्टर सम्मिट दिसंबर में शुक्ल ने कहा कि रीवा सम्मिट सफल रही. इसमें 31 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले. इससे 28 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश में गौवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने कई विभागों से भर्ती प्रक्रिया की जनाकारी भी मांगी है. 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में रीजनल इनवेस्टर सम्मिट होगी. इसकी तैयारी के निर्देश जारी किए गए हैं. 12 नवम्बर को उज्जैन में कालिदास समारोह भव्य रूप से होगा. इसमें उपराष्ट्रपति शामिल होंगे. एक लाख लोगों को रोजगार गौरतलब है कि सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक 22 अक्टूबर को हुई थी. बैठक में स्कीम फॉर पॉक्सो एक्ट के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. इस मामले की पीड़िता के लिए हर जिले में 10 लाख रुपये का फंड तैयार किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने कहा था कि दिसंबर तक एक लाख लोगों को रोजगार देंगे. Tags: Bhopal news , Mp news Garlic Benefits: ड्राई फ्रूट से महंगा ये पहाड़ी लहसुन, कई गुणों से है भरा; 3 साल में होता तैयार Alsi Seeds Benefits: प्रोटीन से भरा है ये बीज, हार्ट को बनाए हेल्दी; दर्द व सूजन को करे दूर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से खत्म हुआ 6 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, विराट और रोहित पर मंडराए खतरे के बादल इस खेती में छुपा है लाखों का खजाना! औषधीय किस्मों से बदल सकती किसानों की किस्मत, ये है तरीका 11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, मिनटों में बन गए लखपति, जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा.. Gomti Chakra: घर में लगाएं ये करामाती चक्र, नकारात्मक ऊर्जा रहेंगी कोसों दूर बिहार में यहां होता है रोमांचक मुकाबला, एक तरफ भैंस तो दूसरी तरफ सूअर, जमकर होती है उठा-पटक पहले अटेम्प्ट में UPSC पास, लेकिन दादा-दादी के लिए छोड़ दिया IAS-PCS का पद, पढ़ें 21 साल की विदुषी की कहानी घरेलू और कमर्शियल वॉटर टैंक के लिए बनाया अनोखा सिस्टम, तीन तरह की डिवाइस को किया तैयार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.